{"_id":"695ce99884a4feb2000e442a","slug":"video-railway-employees-were-honored-with-safety-awards-2026-01-06","type":"video","status":"publish","title_hn":"फिरोजपुर : रेलकर्मियों को संरक्षा पुरस्कार से किया सम्मानित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
फिरोजपुर : रेलकर्मियों को संरक्षा पुरस्कार से किया सम्मानित
फिरोजपुर मंडल में नवम्बर 2025, दिसम्बर 2025 एवं जनवरी 2026 माह की अवधि के दौरान सुरक्षित रेल संचालन में योगदान देने वाले 14 रेलकर्मियों को उत्कृष्ट कार्य के लिए सराहा गया और अपनी सूझबूझ व तत्परता से रेल संरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए उनको संरक्षा पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार मंडल के विभिन्न विभाग के कर्मचारियों की सजगता, सतर्कता और सुरक्षा के प्रति समर्पण को दर्शाता है।
गुरमीत सिंह जूनियर इंजिनियर, विकाश कुमार तकनीशियन-I, सूर्य कुमार केसरी सीनियर सेक्शन इंजिनियर, सचिन कुमार कांटेवाला, अवधेश कुमार यादव तकनीशियन-I, भवानी सिंह स्टेशन मास्टर, यशोदानंद कुशवाहा ट्रेन मेनेजर, संदीप कुमार गेटमैन, राकेश सैनी तकनीशियन-I, गुरमीत सिंह कांटेवाला, अमर रावत कांटेवाला, बूटा सिंह कांटेवाला, रवि गेटमैन और लखबीर सिंह ट्रैक मैन्टेनर को ट्रेनों के सुरक्षित संचालन, पटरियों के रखरखाव तथा यात्रियों की सुरक्षा में उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
मंडल रेल प्रबंधक संजीव कुमार ने कहा कि यह सम्मान इन कर्मचारियों के अच्छे कार्य एवं प्रोत्साहन देने के लिए है। इससे प्रेरित होकर मंडल के अन्य कर्मचारी भी प्रेरित होंगे तथा सजगता से ड्यूटी का अनुपालन करेंगे। इसी तरह, भविष्य में भी फिरोजपुर मंडल में सुरक्षा मानकों को बनाए रखने की दिशा में प्रयास जारी रहेंगे।
इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक नितिन गर्ग, वरिष्ठ मंडल अभियंता/समन्वय सुमित खुल्लर, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी रोहित वर्मा, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता भूपेंद्र, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक परमदीप सिंह सैनी, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक गुरुशरण पाठक, मंडल अभियंता /प्रधान कार्यालय आकाशदीप सिंह तथा अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।