पंजाब में दिवाली के साथ साथ बंदी छोड़ दिवस मनाता जाता। 'बंदी छोड़ दिवस' सिखों का त्योहार है, जो कि दिवाली के दिन ही पड़ता है। बंदी छोड़ दिवस को सिख समुदाय उस दिन को याद करता है, जब सिखों के छठे गुरु, गुरु हरगोबिंद को ग्वालियर किले से रिहा किया गया था। इस मौके पर शुक्रवार को पंजाब के अमृतसर में निहंग सिखों ने घुड़सवारी का हुनर दिखाया, जिसका वीडियो सामने आया है।
Next Article
Followed