शहर में पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब का 1500वां यौमे पैदाइश पर्व मुस्लिम समाज की ओर से श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सूफी इंटरनेशनल की ओर से भव्य जुलूस निकाला गया, जो अंदरकोट स्थित हताई से शुरू होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए कुतुब साहब की दरगाह पर संपन्न हुआ।
जुलूस में मुस्लिम समाज के हजारों लोग शामिल हुए। उन्होंने हाथों में झंडे थामे और “सरकार की आमद मरहबा” के नारे लगाते हुए आगे बढ़े। ढोल-नगाड़ों और नात-ए-पाक की गूंज से वातावरण पूरी तरह धार्मिक रंग में रंग गया। जुलूस मार्ग में जगह-जगह प्रतिभागियों का स्वागत किया गया और पुष्पवर्षा से उनका उत्साह बढ़ाया गया।
ये भी पढ़ें: Rajasthan Weather Alert: राजस्थान में बारिश का कहर जारी: 6 जिलों में ऑरेंज अलर्ट, 30 जिलों में येलो अलर्ट जारी
कुतुब साहब की दरगाह पहुंचने पर लोगों ने सलातो सलाम पेश किया और देश में अमन, चैन और खुशहाली की दुआ की। बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों ने उत्साह के साथ इस आयोजन में भाग लिया।
इस अवसर पर पूर्व आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौर के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने जुलूस का स्वागत किया और इसे आपसी भाईचारे और सद्भावना का संदेश देने वाला पर्व बताया। पूरे शहर में पर्व को लेकर उल्लास का माहौल था और विभिन्न क्षेत्रों में रोशनी और सजावट की गई। मुस्लिम समाज ने इसे आस्था और भाईचारे का प्रतीक पर्व बताते हुए बड़ी श्रद्धा के साथ मनाया।