अजमेर जिले के केकड़ी कस्बे में बुधवार को दिनदहाड़े उस वक्त सनसनी फैल गई, जब अजमेरी गेट क्षेत्र में एक व्यापारी को सरेआम गोली मार दी गई। फायरिंग की इस घटना में गंभीर रूप से घायल व्यापारी को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे घटनाक्रम की जानकारी जुटाई।
पैसों के लेनदेन को लेकर था पुराना विवाद
जानकारी के अनुसार, केकड़ी कस्बे के अजमेरी गेट स्थित अम्बिका प्रिंटर्स के मालिक महेंद्र साहू का केकड़ी निवासी अजय साहू के साथ लंबे समय से पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था। बुधवार शाम करीब 4 बजे अजय साहू अपने कुछ साथियों के साथ महेंद्र साहू की दुकान पर पहुंचा। यहां दोनों के बीच कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते हिंसक झगड़े में बदल गई।
आरोपी ने अचानक से किया हमला
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विवाद बढ़ने पर आरोपी अजय साहू ने अचानक पिस्टल निकालकर महेंद्र साहू पर दो फायर कर दिए। गोलियां महेंद्र के पेट और हाथ में लगीं, जिससे वह लहूलुहान होकर मौके पर ही गिर पड़ा। दुकान और आसपास मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायल महेंद्र साहू को तत्काल सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर बताई है।
पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मौके से ही मुख्य आरोपी अजय साहू को हिरासत में ले लिया। इसके अलावा वारदात में शामिल दो अन्य आरोपियों को भी डिटेन किया गया है। पुलिस ने घटना में इस्तेमाल की गई गाड़ी को जब्त कर लिया है और हथियार की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं।
पुलिस ने क्या बताया?
पुलिस जांच में सामने आया है कि दोनों पक्षों के बीच पुरानी रंजिश चली आ रही है। इससे पहले भी पैसों के लेनदेन को लेकर मारपीट के मामले दर्ज हो चुके हैं। इतना ही नहीं, कुछ दिन पहले पीड़ित व्यापारी के छोटे बेटे के साथ भी मारपीट की घटना हुई थी, जिसे लेकर तनाव और बढ़ गया था।
ये भी पढ़ें: केकड़ी में हेड कॉन्स्टेबल राजेश मीणा सस्पेंड, सस्पेंशन पर सियासी मुद्दा, कांग्रेस ने लगाए ये गंभीर आरोप
गोली चलाने की घटना सीसीटीवी में कैद
फायरिंग की पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज में साफ तौर पर बदमाशों को व्यापारी पर गोली चलाते हुए देखा जा सकता है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की गहन जांच कर रही है। साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि आरोपी के पास हथियार कहां से आया और वारदात में उसके साथ कौन-कौन लोग शामिल थे। पुलिस का कहना है कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।