Hindi News
›
Video
›
Rajasthan
›
Nagaur News
›
Nagaur: Bus returning from Mahakumbh catches fire, 29 passengers escape, Nagaur youth burnt alive
{"_id":"67b07fa20b78c752880d63ab","slug":"nagaur-news-a-sleeper-bus-returning-from-prayagraj-maha-kumbh-caught-fire-30-passengers-were-on-board-a-young-man-from-nagaur-was-burnt-to-ashes-51-passengers-were-sent-off-in-another-bus-ajmer-news-c-1-1-noi1346-2630389-2025-02-15","type":"video","status":"publish","title_hn":"Nagaur: महाकुंभ से लौट रही बस में आग लगी, 29 यात्रियों ने कूदकर जान बचाई, नागौर के युवक की जलकर हुई मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Nagaur: महाकुंभ से लौट रही बस में आग लगी, 29 यात्रियों ने कूदकर जान बचाई, नागौर के युवक की जलकर हुई मौत
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नागौर Published by: अजमेर ब्यूरो Updated Sat, 15 Feb 2025 05:53 PM IST
उत्तरप्रदेश के फिरोजाबाद में शनिवार तड़के प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करके लौट रहे राजस्थान के नागौर जिले के श्रद्धालुओं की स्लीपर बस में अचानक आग लग गई। हादसे में नागौर के मूंडवा निवासी पवन शर्मा की जलकर दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 29 यात्री समय रहते बस से कूदकर अपनी जान बचाने में सफल रहे।
श्रद्धालु 9 फरवरी को नागौर जिले के मूंडवा से दो स्लीपर बसों से प्रयागराज महाकुंभ में स्नान के लिए रवाना हुए थे। इसके बाद उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर के दर्शन किए और फिर सरयू नदी में स्नान करने के बाद वापस लौट रहे थे। तभी शनिवार तड़के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर फिरोजाबाद जिले के मुस्तेना थाना क्षेत्र में बस में अचानक आग लग गई। ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत बस को रोक दिया, जिससे 29 यात्री कूदकर सुरक्षित बाहर निकल आए लेकिन पवन शर्मा बस के अंदर ही रह गया और आग में झुलसकर उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के चश्मदीद दलीप सैन ने बताया कि घटना तड़के करीब 3:45 बजे की है। उन्होंने कहा, "हम कुछ ही दूरी पर दूसरी बस में आगे थे, तभी ड्राइवर ने हादसे की सूचना दी। जब हम मौके पर पहुंचे तो बस धू-धूकर जल रही थी। हमने सभी यात्रियों को बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन पवन अंदर ही रह गया। जब तक उसे ढूंढा जाता, तब तक आग ने पूरी बस को घेर लिया था।"
फिरोजाबाद के एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया। हालांकि आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही देर में पूरी बस जलकर राख हो गई।
नागौर के अतिरिक्त जिला कलेक्टर चंपालाल जीनगर ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है और वे घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके हैं। बाकी बचे यात्रियों को दूसरी बस से सुरक्षित भेज दिया गया है।
बताया जा रहा है कि मृतक पवन शर्मा मूंडवा में रेडीमेड कपड़ों की दुकान पर सेल्समैन का काम करता था। वह चार भाइयों में सबसे छोटा था और अविवाहित था। पवन के पिता ओमप्रकाश शर्मा पिछले 10 वर्षों से कोमा में हैं।
इस दर्दनाक हादसे पर नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल और स्थानीय नेताओं ने गहरा शोक व्यक्त किया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।