अलवर जिले के नौगांवा थाना क्षेत्र स्थित रघुनाथगढ़ कॉलोनी में मंगलवार सुबह जमीन विवाद इतनी बढ़ गया कि लाठी-डंडों, फरसियों और बांकड़ों से दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। देखते ही देखते मामला हिंसक टकराव में बदल गया और करीब दो घंटे तक हंगामा चलता रहा।
गोली लगने से रफीक खान की मौत
झगड़े के दौरान अचानक चली गोली 30 वर्षीय रफीक खान के सिर में लग गई। गंभीर रूप से घायल रफीक को पहले निजी अस्पताल ले जाया गया, फिर जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रफीक ड्राइवरी करता था और चार बच्चों का पिता था।
छह लोग घायल, जिनमें तीन महिलाएं शामिल
इस संघर्ष में तीन महिलाओं सहित छह लोग घायल हुए हैं। घायलों को नौगांवा से जिला अस्पताल रेफर कराया गया। दूसरे पक्ष के कुछ घायलों का भी अस्पताल में उपचार जारी है।
यह भी पढ़ें- Rajasthan: ‘छह कांग्रेस विधायक JDU में... गहलोत बिहार जाकर रोक सकें तो रोक लें’, पूर्व CM को किसने दी चुनौती?
दो बिस्सा जमीन के रास्ते को लेकर कहासुनी
परिजनों के अनुसार, विवाद सुब्बा की करीब 8 बीघा जमीन से जुड़ा था। आरोपियों की लगभग दो बिस्सा जमीन के बीच रास्ता देने की मांग को लेकर कहासुनी शुरू हुई थी। पीड़ित पक्ष का कहना है कि रास्ता देने से पूरी जमीन का नक्शा बिगड़ जाएगा। परिजनों ने आरोप लगाया कि आरोपी सुपेदा, रोशन, फज्रू और सुलेमान के परिजन 50–60 लोगों के साथ आए और अचानक हमला कर दिया।
पुलिस की तैनाती, स्थिति नियंत्रण में
रफीक का शव पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है। कोतवाली और एनईबी थाना पुलिस जिला अस्पताल में मौजूद है। पुलिस मौके और अस्पताल दोनों स्थानों पर तैनात है, ताकि स्थिति नियंत्रण में रहे और कोई नई अप्रिय घटना न हो।
यह भी पढ़ें- Jaipur Foundation Day: जयपुर के 298 वर्ष पूरे, दुनिया का पहला सुनियोजित शहर आज भी समेटे है अपनी विरासत