अलवर जिले के सदर थाना क्षेत्र के भजेड़ा गांव में रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। गांव निवासी 32 वर्षीय सविता (पत्नी राजेंद्र जाटव) की अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, सविता रविवार सुबह करीब 5 बजे घर से निकली थी। कुछ देर बाद वह रेलवे ट्रैक के पास पहुंची, जहां अचानक किसी अज्ञात ट्रेन की चपेट में आ गई। घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और शव को सामान्य चिकित्सालय ले जाया गया, जहां पुलिस और परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी।
पढ़ें: बालोतरा में श्री रावल मल्लीनाथ जी प्राचीन मंदिर के जीर्णोद्धार की शुरुआत, भूमि पूजन हुआ संपन्न
परिजनों ने बताया कि मृतका पिछले 7–8 दिनों से मानसिक बीमारी से जूझ रही थी और संभवतः इसी कारण वह रेलवे ट्रैक पर पहुंच गई। परिजनों का कहना है कि सविता चारे के लिए घर से निकली थी, लेकिन सुबह 5 बजे चारा लेने की जरूरत क्यों पड़ी, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। यह भी साफ नहीं है कि वह किस तरह ट्रेन की चपेट में आई।
गांववालों का अनुमान है कि वह संभवतः मालगाड़ी की चपेट में आई होगी, क्योंकि उस समय यात्री ट्रेनों का समय नहीं था। सविता की मौत से पूरे गांव में शोक की लहर है। मृतका अपने पीछे चार छोटे बच्चों को छोड़ गई है, जिनके सिर से मां का साया हमेशा के लिए उठ गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Next Article
Followed