मध्यप्रदेश के उज्जैन में हाल ही में हुई लव जिहाद की घटना से लोग आक्रोशित हैं। इस तरह की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए खाचरौद में हिंदू पंचायत का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 8,000 से अधिक लोगों ने एकत्रित होकर रैली निकाली और सभा की।
दरअसल, शहर से 75 किमी दूर खाचरौद में लव जिहाद की लगातार घटनाएं सामने आ रही थीं। इससे नाराज हिंदू सर्व समाज ने खाचरौद बंद कर उज्जैन दरवाजे से लेकर शुक्रवारिया बाजार तक विशाल रैली निकालकर महापंचायत बैठाई। इसमें सर्वसम्मति से जिहादी समर्थकों का आर्थिक बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया। इस महापंचायत में साधु-संत, विभिन्न सामाजिक और धार्मिक संगठनों के साथ संपूर्ण हिंदू समाज के पुरुष तो शामिल हुए ही, पहली बार लव जिहाद के खिलाफ हुए इस आंदोलन में महिलाएं भी बड़ी संख्या में शामिल हुईं।
सभा के दौरान पंचमुखी हनुमान मंदिर सैलाना के महंत आनंद गिरि, नरसिंहगढ़ के महंत नरेंद्र गिरि, हिंदू जागरण मंच के प्रांत संगठक मोहित सेंगर, हिंदू जागरण मंच के प्रांत कार्यकारिणी सदस्य नेपाल सिंह डोडिया, विहिप के विभाग समरसता प्रमुख भंवरलाल अटोलिया, हिंदू जागरण मंच के प्रांत संयोजक भेरूलाल टाक, विश्व हिंदू परिषद के जिला संगठन मंत्री मोहन सिंह राठौर ने विचार रखे। इस मौके पर विहिप के प्रांतीय गौ रक्षा प्रमुख जगदीश धाकड़, विधायक डॉ. तेजबहादुर सिंह चौहान, पूर्व विधायक दिलीप सिंह शेखावत, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश धाकड़, हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक गोपाल पाटीदार, विहिप के जिला अध्यक्ष ओजस्वी सोलंकी, भाजपा नेता अनोखीलाल भंडारी, अमित सेठी, पूर्ण उपाध्यक्ष कमलेश शर्मा सहित बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद थे।
ये भी पढ़ें:
क से काबा, म से मस्जिद और न से नमाज, एमपी के इस स्कूल में बच्चों को पढ़ाया जा रहा ऐसा ओलम; जानें क्या है मामला
शहरवासियों ने स्वेच्छा से बंद रखे प्रतिष्ठान
खाचरौद क्षेत्र में लगातार हो रही लव जिहाद की घटनाओं के विरोध में हिंदू महापंचायत का आयोजन हुआ। इसमें हिंदू समाज का आक्रोश देखने को मिला और हजारों लोग सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करने लगे। सभा से पहले निकाली गई रैली में लगभग 7 से 8 हजार से अधिक हिंदू शामिल हुए। महापंचायत को लेकर शहरवासियों ने स्वेच्छा से अपने प्रतिष्ठान बंद रखे और आंदोलन में भाग लिया। महापंचायत के बाद बाजार फिर से खुल गए। आंदोलन में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, हिंदू जागरण मंच, भारतीय जनता पार्टी, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता शामिल हुए।
ये भी पढ़ें:
रक्षाबंधन पर दर्दनाक हादसा, दो बाइकों की टक्कर में जीजा-साले और दो बच्चों समेत चार की मौत, दो गंभीर घायल
लव जिहाद पर बनाओ सख्त कानून
सभा के दौरान वक्ताओं ने देश में हो रही लव जिहाद की घटनाओं पर दुख जताते हुए शासन-प्रशासन से आह्वान किया कि इस पर सख्त कानून बनाया जाए, ताकि ऐसी घटनाओं पर अंकुश लग सके। अतिथियों ने सभा में मौजूद बहनों से कहा कि वर्तमान समय में बेटियों को मोबाइल अधिक समय तक न चलाने दें। हिंदू समाज समरसता का भाव दिखाए, जाति-भेदभाव समाप्त करे और धर्म व देश निर्माण में सहयोग प्रदान करे। वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए हिंदू समाज को अपनी जनसंख्या बढ़ाने की अपील की गई। पंचायत में संकल्प लिया गया कि हिंदू समाज मुस्लिम समाज के व्यापारियों से व्यापार न करे, उनका बहिष्कार करे और विधर्मियों से रिश्ते न बनाए।
ये भी पढ़ें:
रक्षाबंधन पर उठी अर्थी, भाई की कलाई पर बहनों ने बिलखते हुए बांधी राखी, अंतिम यात्रा में भीड़; तस्वीरें
विधानसभा में भी उठा मामला
खाचरौद में हुई लव जिहाद की घटना का मामला विधानसभा में भी उठाया गया। क्षेत्र के विधायक डॉ. तेजबहादुर सिंह चौहान ने विधानसभा अध्यक्ष से मांग की कि लव जिहाद की घटनाओं पर सख्त कानून बनाया जाए।