अलवर जिले के बगड़ तिराहे निकट एक दर्दनाक सड़क हादसे में करीब 21 वर्षीय युवक चिंटू मीणा की जान चली गई। किसी काम के चलत घर से निकले चिंटू तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार मृतक बगड़ तिराहे के पास का रहने वाला था। उसके पिता का नाम राम खिलाड़ी मीना है। युवक घर का कुछ सामान लेने के लिए पैदल ही पास के गांव जा रहा था। तभी तेज रफ्तार से आ रहे एक वाहन ने उसे टक्कर मार दी। हादसे के बाद घायल युवक को उपचार के लिए सामान्य चिकित्सालय ले जाया गया, वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
ये भी पढ़ें-
लिव-इन पार्टनरशिप में रह रही युवती ने जहर खाकर दी जान, पहला पति कर रहा था परेशान
बताया जा रहा है कि मृतक युवक की पांच महीने पहले ही शादी हुई थी। और वह अपने परिवार का इकलौता पुत्र था और परिवार में कमाने वाला भी यह युवक अकेला ही था । हादसे के बाद पूरे परिवार में शोक की लहर फैल गई है ओर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। नागरिक वाहन चालक की लापरवाही पर गुस्सा ओर नाराजगी भी व्यक्त कर रहे है। घटना की सूचना मिलते ही समन्धित बगड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अलवर के जनरल हॉस्पिटल भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।पुलिस वाहन चालक के बारे में भी पता कर रही है ताकि उसके खिलाफ कार्रवाई की जा सके। मृतक युवक पैदल सड़क के किनारे पर चल रहा था लेकिन वाहन चालक ने लापर वाही से उसे वाहन से कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गई।