{"_id":"687bbd551d2cb1ea9b0a3ca7","slug":"video-ganga-reached-close-to-warning-point-in-chandauli-2025-07-19","type":"video","status":"publish","title_hn":"चंदौली में गंगा का रौद्र रूप, हर घंटे एक सेंटीमीटर की हो रही बढ़ोतरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
चंदौली में गंगा का रौद्र रूप, हर घंटे एक सेंटीमीटर की हो रही बढ़ोतरी
चंदौली में गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। शनिवार का गंगा का जल स्तर चेतावनी बिंदु 70.26 मीटर के करीब पहुंच गया है। इससे तटवर्ती इलाकों में बेचैनी बढ़ने लगी है। गंगा का जल नदी तट को छोड़ कर खेतों की ओर बढ़ने लगा है। केंद्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के अनुसार शनिवार की शाम चार बजे तक गंगा का जल स्तर 70 मीटर रहा। गंगा का जिले में चेतावनी बिंदु 70.262 मीटर है।
जिले में शुक्रवार से गंगा के जल स्तर में तेजी से बढोत्तरी शुरू हुई है। शुक्रवार की शाम चार बजे तक गंगा का जल स्तर 69.54 मीटर रहा। यह गंगा के चेतावनी बिंदू 70.262 से 72 सेमी कम रहा है। शनिवार की शाम चार बजे तक जल स्तर तीस सेमी बढ़ कर 70 मीटर हो गया। जिले में गंगा के खतरे का बिंदू 71.262 मीटर जबकि वर्ष 1978 में आई बाढ़ के दौरान गंगा का जल स्तर 73.901 मीटर तक पहुंच गया था। तेजी से गंगा के जल स्तर में बढ़ोत्तरी से नियामताबाद ब्लाक के बहादुरपुर, मवई कला, कुंडा खुर्द, कुंडा कला, सहजौर, रौना आदि तटवर्ती इलाके के लोगों में बेचैनी बढ़ गई है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।