Hindi News
›
Video
›
Uttarakhand
›
Pithoragarh News
›
Investigation committee reached Munsiyari in the case of death of grandmother and granddaughter after eating wild mushrooms
{"_id":"687b662a593f8368b806feda","slug":"video-investigation-committee-reached-munsiyari-in-the-case-of-death-of-grandmother-and-granddaughter-after-eating-wild-mushrooms-2025-07-19","type":"video","status":"publish","title_hn":"Pithoragarh: डॉक्टरों ने कहा था- मरीजों को घर ले जाओ, भर्ती करने की जरूरत नहीं, जंगली मशरूम खाने से हुई नानी और पोती की मौत मामले में जांच","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pithoragarh: डॉक्टरों ने कहा था- मरीजों को घर ले जाओ, भर्ती करने की जरूरत नहीं, जंगली मशरूम खाने से हुई नानी और पोती की मौत मामले में जांच
लोकगायक गणेश मर्तोलिया की बहन और नानी की जंगली मशरूम खाने से हुई मौत के मामले की जांच के लिए टीम सीएचसी पहुंची। टीम को स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों का आक्रोश झेलना पड़ा। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही से दोनों की मौत हुई है। टीम ने दोनों को अस्पताल पहुंचाने वाले रिश्तेदारों के बयान दर्ज किए तो इस लापरवाही की पोल खुली। रिश्तेदारों ने कहा कि जंगली मशरूम खाने से बीमार नानी और पोती को ड्यूटी में तैनात स्वास्थ्य कर्मियों ने भर्ती करने से मना कर दिया। उनकी हालत ठीक बताते हुए उन्हें घर ले जाने के लिए कहा। बीते दिनों जंगली मशरूम खाने से बीमार लोक गायक गणेश मर्तोलिया की बहन दिया और नानी कुंती देवी की मौत के मामले की जांच के लिए शुक्रवार को अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. प्रशांत कौशिक के नेतृत्व में डॉ. एमसी रजवार और डॉ. हेमंत शर्मा सीएचसी पहुंचे। यहां मौजूद परिजनों और अन्य लोगों ने आक्रोश जताते हुए जिम्मेदार स्वास्थ्य कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। टीम ने लोगों को समझाते हुए उनके बयान दर्ज किए। दोनों को अस्पताल पहुंचाने वाले रिश्तेदार राजेंद्र रिलकोटिया ने कहा कि मामले की जानकारी देने के बाद यहां मौजूद डॉक्टर ने दोनों को इंजेक्शन लगाए। कहा कि यदि समय रहते दोनों का बेहतर इलाज किया जाता या हायर सेंटर रेफर किया जाता तो उनकी जान बच सकती थी। अन्य लोगों ने कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही से दोनों की मौत हुई है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।