बाड़मेर में स्पा की आड़ में चल रही अनैतिक गतिविधियों की शिकायत पर बाड़मेर पुलिस ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए एक स्पा सेंटर पर दबिश देकर 7 युवतियों सहित 9 लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस की कार्रवाई से शहर के अन्य स्पा सेंटर पर भी हड़कंप मच गया और कई स्पा संचालक सेंटरों पर ताला लगाकर रफू चक्कर हो गए।
ये भी पढ़ें: Rajasthan: 'विदेशों में घूमने वाले विदेश नीति नहीं समझते', भाजपा नेता सुधांशु त्रिवेदी का राहुल गांधी पर तंज
पुलिस ने अनैतिक गतिविधियों की शिकायत पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस की कार्रवाई से स्पा संचालकों में हड़कंप मच गया। बाड़मेर पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा के निर्देशों पर शुक्रवार को उप अधीक्षक अरविंद जांगिड़ और डीएसटी प्रभारी महिपाल सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शहर के चामुंडा चौराहे पर स्थित एनडी स्पा सेंटर पर अचानक दबिश दी। पुलिस ने इस कार्रवाई के दौरान सात युवतियों और 2 युवकों को हिरासत में लिया। पुलिस ने स्पा सेंटर से सीसीटीवी हार्ड डिस्क और मोबाइल भी जब्त किए हैं। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद शहर के अन्य स्पा सेंटर संचालकों में हड़कंप मच गया है।
उप अधीक्षक अरविंद जांगिड़ ने बताया कि पुलिस को मुखबिर के जरिए गुप्त सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देशों पर शहर के चामुंडा चौराहे पर स्थित स्पा सेंटर पर पहुंचे और यहां से नौ लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। इन सभी को कोतवाली थाने ले जाकर पूछताछ की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच की जा रही है और इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।