सीधी जिले की जनपद पंचायत सिहावल की ग्राम पंचायत पोखडौर के अंतर्गत गोडहां गांव की मुख्य सड़क शुक्रवार सुबह तेज बारिश में बहकर दो हिस्सों में टूट गई। इस सड़क के जरिए पोखडौर, गोडहां और सरखनिया जैसे तीन बड़े गांव मुख्य मार्ग से जुड़े थे। सड़क के टूटने से लगभग 5,000 लोगों की आबादी घरों में कैद होकर रह गई है।
ये भी पढ़ें:
पापी पिता: 14 साल की बेटी से बनाता रहा संबंध, गर्भवती हुई तो पुलिस से कहा-गुजरात में हुआ दुष्कर्म; ऐसे खुला सच
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे तेज बारिश हो रही थी। इस दौरान पानी के तेज बहाव ने सड़क को बीच से काट दिया। इसके बाद से आवागमन पूरी तरह ठप है। ग्रामीण अपने घरों में कैद होकर रह गए हैं। स्कूल, कॉलेज, अस्पताल और अन्य जरूरी कार्यों के लिए बाहर निकलना अब असंभव हो गया है।
ये भी पढ़ें:
हरदा की घटना और लाठीचार्ज के विरोध में करणी सैनिकों का प्रदर्शन, ASP को हटाने की मांग, दी चेतावनी
स्थानीय निवासी राम भवन शुक्ला ने बताया कि पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिससे क्षेत्र में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनी सड़क पानी में बह गई। मामले की जानकारी मिलने पर एसडीएम प्रिया पाठक ने कहा कि प्रशासन स्थिति से पूरी तरह अवगत है। ग्रामीणों के लिए जल्द ही वैकल्पिक रास्ते की व्यवस्था की जाएगी। क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत का कार्य शीघ्र शुरू होगा, जिससे प्रभावित गांवों का संपर्क बहाल किया जा सके।