{"_id":"687a2813c35154d90a0b8e70","slug":"video-video-sakhata-ka-btha-bha-naha-thama-raha-uravaraka-ka-ovara-rataga-100-rapaya-parata-bra-taka-bca-raha-thakanathara-2025-07-18","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO: सख्ती के बाद भी नहीं थम रही उर्वरक की ओवर रेटिंग, 100 रुपये प्रति बोरी तक बेच रहे दुकानदार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO: सख्ती के बाद भी नहीं थम रही उर्वरक की ओवर रेटिंग, 100 रुपये प्रति बोरी तक बेच रहे दुकानदार
किसानों को निर्धारित मूल्य पर उर्वरक मुहैया कराने के प्रशासन की सख्ती का असर दिखाई नहीं दे रहा है। लगातार छापामारी के बाद भी दुकानदार किसानों से मनमाना दाम वसूल रहे हैं। शुक्रवार को अमर उजाला ने सीमा क्षेत्र की पड़ताल की तो सच्चाई उजागर हुई। यहां दुकानदार कहीं किसानों को जबरन जिंक दे रहे थे कहीं निर्धारित मूल्य से 100 रुपये ज्यादा वसूल करते मिले।
जिला प्रशासन की ओर से किसानों को बगैर आधार कार्ड उर्वरक न देने का निर्देश जारी किया गया है। साथ ही किसानों को जरूरत से ज्यादा यूरिया न देने की सख्त हिदायत दी गई है। आदेश का अनुपालन कराने के लिए कृषि विभाग को लगातार जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया गया है। इसके बावजूद सिरसिया व जमुनहा सीमा क्षेत्र के दुकानदार न सिर्फ क्षमता से अधिक उर्वरक बेच रहे हैं। बल्कि उनसे मनमाना पैसा भी वसूल रहे हैं।
उर्वरक लेकर आ रहे बरदौलिया निवासी किसान चेतराम ने बताया कि उन्हें 850 रुपये में दुकानदार ने दो बोरी यूरिया व दो पैकेट जिंक दिया है। बगैर जिंक दुकानदार यूरिया देने को तैयार नहीं था। हकीम पुरवा निवासी किसान स्माइल ने बताया कि दुकानदार ने उन्हें 350 रुपये बोरी यूरिया दी है। ककरदरी निवासी किसान महेश कुमार ने बताया कि उन्होंने 350 रुपये में तो फकीर चक निवासी किसान अर्जुन को 360 रुपये में प्रति बोरी यूरिया खरीदनी पड़ी। ऐसा ही कहना कुछ अन्य किसानों का भी था।
टीम गठित कर हो रही छापामारी
श्रावस्ती के जिला कृषि अधिकारी अनिल प्रसाद मिश्रा का कहना है कि खाद की ओवर रेटिंग व कालाबाजारी रोकने के लिए तहसीलवार उर्वरक निरीक्षकों की टीम गठित कर छापामारी की जा रही है। विगत दो दिन में 42 दुकानों में छापा मारा गया। इस दौरान पांच उर्वरक नमूना लेने के साथ ही 19 दुकानदारों को कारण बताओ नोटिस देने के साथ ही किसान सेवा केंद्र मल्हीपुर के निलंबन का आदेश जारी किया गया है। यदि कहीं ओवर रेटिंग, कालाबाजारी व टैगिंग से संबंधित प्रकरण संज्ञान में आता है तो संबंधित के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। जिले में पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध है। किसान बी-पैक्स समिति या निजी दुकान से उर्वरक उचित दर पर उर्वरक खरीद सकते हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।