मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के नर्मदानगर स्थित शासकीय आईटीआई कॉलेज में छत की मरम्मत के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। मंगलवार को कॉलेज की छत पर कार्य कर रहे दो मजदूर नीचे गिरकर घायल हो गए। इनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसे आईसीयू में भर्ती किया गया है। घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
क्या है पूरा मामला?
मंगलवार को शासकीय आईटीआई कॉलेज में पुरानी सीमेंट की शीट हटाकर उसकी जगह टीन की मोटी चद्दर लगाने का कार्य चल रहा था। यह काम एक निजी कंपनी के मजदूरों द्वारा किया जा रहा था। इसी दौरान एक मजदूर अचानक छत से फिसलकर लोहे के एंगल पर लटक गया। उसे गिरने से बचाने के लिए दूसरे मजदूर ने सेफ्टी बेल्ट देकर उसे नीचे उतरने में मदद की।
लेकिन जैसे ही वह मजदूर बेल्ट के सहारे नीचे उतरने लगा तो उसके वजन से छत की कमजोर हो चुकी सीमेंट की शीट टूट गई और सेफ्टी बेल्ट पकड़े हुए दूसरा मजदूर भी संतुलन खोकर नीचे गिर पड़ा। दोनों मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि इनमें से एक की हालत नाजुक है और उसे आईसीयू में भर्ती किया गया है।
ये भी पढ़ें: झीलढाना गांव विकास से कोसों दूर, बरसात में टापू बना गांव, उफनती नदी पार कर स्कूल जाते बच्चे
वीडियो वायरल होने के बाद सामने आया मामला
हालांकि यह हादसा मंगलवार को हुआ था, लेकिन इसका वीडियो गुरुवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो में हादसे के पूरे दृश्य कैद हैं, जिससे यह स्पष्ट होता है कि मजदूर बिना किसी पर्याप्त सुरक्षा उपाय के कार्य कर रहे थे। इस हादसे ने कॉलेज प्रबंधन और ठेका कंपनी की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।