Hindi News
›
Video
›
Delhi NCR
›
Noida News
›
Transport department took action against those using private vehicles for commercial purposes in Noida
{"_id":"687b6fc1b322ae9dab00638a","slug":"video-transport-department-took-action-against-those-using-private-vehicles-for-commercial-purposes-in-noida-2025-07-19","type":"video","status":"publish","title_hn":"नोएडा में निजी वाहनों का कॉमर्शियल उपयोग करने वालों पर परिवहन विभाग ने की कार्रवाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
नोएडा में निजी वाहनों का कॉमर्शियल उपयोग करने वालों पर परिवहन विभाग ने की कार्रवाई
नोएडा ब्यूरो
Updated Sat, 19 Jul 2025 03:43 PM IST
Link Copied
निजी वाहनों का कॉमर्शियल उपयोग करने वाले 77 वाहनों पर परिवहन विभाग ने अभियान चलाकर कार्रवाई की है। परिवहन आयुक्त के निर्देशानुसार जिले में प्रवर्तन की पांच टीमें तैनात की गई थी जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी डॉ. उदित नारायण पांडेय ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य कर चोरी रोकना, राजस्व वृद्धि करना , अवैध वाहन संचालन पर अंकुश लगाना और सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करना है। स्कूलों में संचालित निजी वैन और ओला, उबर, जोमैटो आदि में उपयोग होने वाली विना परमिट, निजी मोटरसाइकिलें, बस , कार और अन्य वाहन और सरकारी व अर्ध-सरकारी विभागों में किराये पर अनुबंधित गैर-व्यावसायिक वाहन के विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान को प्रभावी बनाने के लिए पांच प्रवर्तन टीमें गठित की गई हैं, जिनमें तीन सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (एआरटीओ) और दो यात्रीकर अधिकारी (पीटीओ) शामिल हैं। यह टीमें जनपद के विभिन्न क्षेत्रों जैसे बादलपुर, नॉलेज पार्क, बॉटनिकल गार्डन, सेक्टर -62 और परी चौक में वाहनों के परमिट व अन्य प्रपत्रों की गहन जांच कर रही है। मोटर वाहन अधिनियम के तहत बिना रजिस्ट्रेशन पर 5,000 रुपये और बिना परमिट पर 10,000 रुपये का प्रशमन शुल्क निर्धारित है। नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि अभियान के तहत बिना कर जमा किए संचालित 12 मोटरसाइकिलों के चालान व 7 बाइक टैक्सी वाहनों, 53 हल्के यात्री वाहनो तथा 5 बसों को निरुद्ध किया गया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।