कोटपुतली-बहरोड़ जिले के बहरोड़ में एंटी करप्शन ब्यूरो ने शुक्रवार देर शाम एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। एसीबी जयपुर मुख्यालय से आई टीम ने बहरोड़ उपखंड अधिकारी कार्यालय के रीडर ललित यादव को 70 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई के बाद बहरोड़ के तमाम सरकारी कार्यालयों में हड़कंप मच गया। कई कर्मचारी घबराकर कार्यालय छोड़कर भाग निकले।
एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महावीर शर्मा ने बताया कि रीडर ललित यादव ने जमीन के कन्वर्जन की एवज में परिवादी से एक लाख रुपये की रिश्वत की मांग की थी। बाद में मामला 70 हजार रुपये में तय हुआ। शिकायत प्राप्त होने के बाद एसीबी ने पहले इसकी सत्यता की पुष्टि की और शिकायत सही पाए जाने पर टीम ने बहरोड़ पहुंचकर जाल बिछाया।
यह भी पढ़ें- Crime: हिस्ट्रीशीटर तेजपाल ने डंपर चालक को JCB से लटकाकर बेरहमी से पीटा, जख्मों पर नमक-पानी भी छिड़का; जानें
कार्रवाई के दौरान आरोपी ललित यादव को पीडब्ल्यू एक्सईएन कार्यालय में परिवादी से 70 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। एसीबी ने परिवादी को स्वयं रंग लगे और नोट किए गए रुपये उपलब्ध कराए थे, जिनके जरिए आरोपी को पकड़ने की योजना बनाई गई थी।
बताया गया कि आरोपी रीडर ललित यादव के खिलाफ पहले से भी शिकायतें मिल रही थीं कि वह बिना रिश्वत के कोई काम नहीं करता। इसी शिकायत के आधार पर यह कार्रवाई की गई। एसीबी की टीम की यह कार्रवाई देर रात तक चलती रही। गिरफ्तारी के बाद ललित यादव के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।
यह भी पढ़ें- Alwar News: बहरोड़ एसडीएम ऑफिस का रीडर रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, जयपुर एसीबी टीम की बड़ी कार्रवाई