{"_id":"68309bca0997fa401602aca7","slug":"video-action-of-district-education-officer-in-bhiwani-2025-05-23","type":"video","status":"publish","title_hn":"भिवानी में जिला शिक्षा अधिकारी की कार्रवाई, अवैध रूप से चल रहे दो स्कूलों को करवाया बंद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
भिवानी में जिला शिक्षा अधिकारी की कार्रवाई, अवैध रूप से चल रहे दो स्कूलों को करवाया बंद
भिवानी जिला शिक्षा अधिकारी ने शुक्रवार को जिले में चल रहे अवैध स्कूलों व शिक्षा अकादमियों पर छापेमारी की। छापेमारी की सूचना पर अवैध स्कूलों में हड़कंप मच गया। निरीक्षण के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी ने मान्यता न मिलने पर दो स्कूलों को मौके पर ही बंद करवाया। वहीं जांच के दौरान एक निजी वाहन में क्षमता से ज्यादा स्कूली बच्चे भरे हुए मिले जिस पर कार्रवाई के लिए लिखा गया।
दरअसल, शिक्षा विभाग ने पिछले माह जिले में अवैध स्कूलों व शिक्षा अकादमियों की सूची जारी की थी। शिक्षा विभाग द्वारा जारी की गई अवैध स्कूलों की सूची में 106 स्कूल व 45 शिक्षा अकादमियां शामिल थी। जिन पर अब शिक्षा विभाग ने कार्रवाई करना आरंभ किया है। शुक्रवार को जिला शिक्षा अधिकारी ने स्वयं शहर के छह स्कूलों व एक शिक्षा अकादमी पर छापा मारा। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी ने बिना मान्यता वाले दो स्कूलों को मौके पर ही बंद करवा दिया। वहीं अन्य दो स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा से संबंधित मानक न मिलने अगले दो दिनों में मानक पूरे करवाने के निर्देश दिए। इनके अलावा दो स्कूल कक्षा आठवीं तक संचालित मिले। जिनमें बच्चों से संबंधित सभी रजिस्टर व अन्य कार्य प्रणाली पूरी मिली। निरीक्षण के दौरान शिक्षा अकादमी पर स्कूली समय में विद्यार्थी नहीं मिले।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।