{"_id":"683072439391685bf3011437","slug":"video-joint-action-committee-gheraoed-ruwala-in-protest-against-assault-on-electricity-board-employees-2025-05-23","type":"video","status":"publish","title_hn":"विद्युत बोर्ड कर्मियों से मारपीट के विरोध में ज्वाइंट एक्शन कमेटी ने किया पुरुवाला थाना का घेराव किया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
विद्युत बोर्ड कर्मियों से मारपीट के विरोध में ज्वाइंट एक्शन कमेटी ने किया पुरुवाला थाना का घेराव किया
पिछले दिन पुलिस थाना पुरुवाला के अंतर्गत गांव मेरुवाला में विद्युत उप मंडल पुरुवाला के कर्मचारियों के साथ हुई मारपीट की घटना को एचपी बिजली बोर्ड कर्मचारी, अभियंता व पेंशनरों की ज्वाइंट एक्शन कमेटी ने गंभीरता से लिया है। आज शुक्रवार दोपहर 1 बजे पुलिस थाना पुरुवाला का घेराव किया और एक सप्ताह के भीतर आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की। उन्होंने प्रशासन और पुलिस अधिकारियों से दोषियों के खिलाफ तुरंत कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। ज्वाइंट एक्शन कमेटी के जिला संयोजक सुमित चौधरी और सह संयोजक भगवान दास, अरुणदीप सिंह, गुरुदत्त चौहान, अनिल चौहान, अमित कुमार, मुकेश कुमार आदि ने बताया कि मेरुवाला में बिजली चोरी की शिकायत पर कनिष्ठ अभियंता के नेतृत्व में बिजली बोर्ड की टीम मौके पर पहुंची। वहां उन्होंने पाया कि कुछ उपभोक्ता चोरी कर रहे थे। जब विद्युत टीम ने कार्रवाई शुरू की, तो उपयुक्त आरोपियों समेत स्थानीय लोगों ने कर्मचारियों पर हमला कर दिया, जिससे कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।