अलवर में दिल्ली-मुंबई सुपर एक्सप्रेसवे पर गुरुवार रात करीब ढाई बजे तेज रफ्तार स्कॉर्पियो के पलट जाने से चालक कप्तान सिंह निवासी धमरेड़, राजगढ़ की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में चार लोग घायल हुए, जिनमें दो को गंभीर हालत में जयपुर रेफर किया गया है। यह दुर्घटना अलवर जिले के लक्ष्मणगढ़ के पास चैनल नंबर 122 के निकट हुई।
तीन दिन पहले खरीदी थी नई स्कॉर्पियो
जानकारी के अनुसार, अलवर के राजगढ़ निवासी जितेंद्र ने तीन दिन पहले ही नई स्कॉर्पियो खरीदी थी। वाहन को मॉडिफाई कराने के लिए वे दिल्ली गए थे और लौटते समय यह हादसा हो गया। कार में कुल पांच लोग सवार थे। लक्ष्मणगढ़ के पास तेज धमाके के साथ स्कॉर्पियो का बैलेंस बिगड़ गया और वह अनियंत्रित होकर सात बार पलटी खाकर चकनाचूर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि वाहन का ढांचा पूरी तरह टूट गया।
यह भी पढ़ें- Chittorgarh News: हाईवे पर चलती कार में लगी आग में जलते मिले लाखों के नोट, हवाला कारोबार का है पैसा! जानें
मृतक चालक कार बाजार में करता था काम
घायलों के परिजनों मुकुट और शक्ति ने बताया कि मृतक कप्तान सिंह धमरेड़ राजगढ़ का निवासी था और कार बाजार में काम करता था। घायल जितेंद्र और धर्मेंद्र सगे भाई हैं तथा दोनों भी इसी व्यवसाय से जुड़े हैं। हादसे में डेनी और धर्मेंद्र को गंभीर चोटें आईं, जिन्हें जयपुर रेफर किया गया है। जबकि जितेंद्र और जगदीश का इलाज अलवर जिला अस्पताल में चल रहा है।
पुलिस जांच में जुटी
हादसे के बाद कप्तान सिंह का शव लक्ष्मणगढ़ सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया गया है। प्रारंभिक जांच में माना जा रहा है कि दुर्घटना का कारण स्कॉर्पियो की तेज रफ्तार और अचानक बैलेंस बिगड़ना रहा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें- Rajasthan: फलोदी सड़क हादसे पर सुप्रीम कोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान, 15 श्रद्धालुओं की हुई थी मौत; सुनवाई कब?