अलवर शहर के शिवाजी पार्क थाना क्षेत्र में एक बार फिर चोरी की वारदात सामने आई है। चोरों ने कॉलोनी के सेक्टर-4 स्थित मकान संख्या 361 को निशाना बनाते हुए चार महीने पहले खरीदी गई नई स्प्लेंडर बाइक, सोने की अंगूठी, 15 चांदी के सिक्के और कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज चुरा लिए।
मकान मालिक मथुरा गए थे, तब हुई वारदात
मकान मालिक दयाल 8 सितंबर को अपनी बेटी और दामाद से मिलने मथुरा गए हुए थे। अगले दिन सुबह उनके छोटे भाई ने सूचना दी कि घर के मुख्य गेट के ताले टूटे पड़े हैं। दयाल जब घर पहुंचे तो देखा कि अंदर का सारा सामान बिखरा हुआ है।
पुलिस ने उठाए फिंगरप्रिंट, मुकदमा दर्ज
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मकान मालिक को किसी भी सामान को हाथ न लगाने की हिदायत दी। अगले दिन पुलिस की टीम ने फिंगरप्रिंट उठाए और गुरुवार को थाने में मुकदमा दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ें- Jaipur News: रिटायर्ड फौजी ने खुद को गोली से उड़ाया, कमरे में मिली लाश, बंदूक से पेट में किया फायर
शिवाजी पार्क कॉलोनी में पहले भी कई चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। आसपास के इलाकों में भी चोरी की वारदातें लगातार बढ़ रही हैं, लेकिन पुलिस अब तक इन पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है। लगातार हो रही चोरियों से कॉलोनीवासी सहमे हुए हैं और डर के साये में जी रहे हैं। उधर, पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही वारदात का खुलासा करने का प्रयास किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- Rajasthan Crime: नकली शराब के खिलाफ आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, चित्तौड़गढ़ में जंगल से जखीरा बरामद