Hindi News
›
Video
›
Rajasthan
›
Alwar News
›
Alwar : People of a particular community demanded extortion from Karni Sena District President, created ruckus
{"_id":"67617b6dbdc9f7598b0eeb3a","slug":"people-of-a-particular-community-came-to-demand-extortion-alwar-news-c-1-1-noi1339-2425972-2024-12-17","type":"video","status":"publish","title_hn":"Alwar News : समुदाय विशेष के लोगों ने करणी सेना जिलाध्यक्ष से रंगदारी मांगी, होटल में तोड़फोड़ कर मचाया उत्पात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Alwar News : समुदाय विशेष के लोगों ने करणी सेना जिलाध्यक्ष से रंगदारी मांगी, होटल में तोड़फोड़ कर मचाया उत्पात
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अलवर Published by: अलवर ब्यूरो Updated Wed, 18 Dec 2024 10:44 AM IST
Link Copied
अलवर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक होटल पर रंगदारी मांगने के बाद लूट और मारपीट की घटना सामने आई है। आरोप है कि समुदाय विशेष के हिस्ट्रीशीटर अपराधियों ने करणी सेना के जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह चौहान के होटल पर हमला कर तोड़फोड़ की और 20,000 रुपये लेकर फरार हो गए। घटना के विरोध में सर्व समाज के लोगों ने मिनी सचिवालय पहुंचकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दो दिन का अल्टीमेटम दिया।
करणी सेना के जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि 12 दिसंबर को उनके होटल पर समुदाय विशेष के कुछ लोग आए और हर महीने 30,000 रुपये रंगदारी की मांग की। जब उन्होंने इस मांग को अस्वीकार किया तो आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की, होटल में तोड़फोड़ की और वाहनों को नुकसान पहुंचाया। इस दौरान एक आरोपी अल्ताफ ने होटल के गल्ले से 20,000 रुपये निकाले और भाग गया। घटना की सूचना तुरंत कोतवाली पुलिस को दी गई लेकिन चार दिन बाद भी मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
इस घटना के विरोध में करणी सेना और सर्व समाज के लोग मिनी सचिवालय पहुंचे और पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। देवेंद्र सिंह ने कहा कि पुलिस निर्दोष लोगों को गिरफ्तार कर खानापूर्ति कर रही है, जबकि मुख्य आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं। करणी सेना के जिला अध्यक्ष ने चेतावनी दी है कि अगर अगले दो दिनों में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई, तो करणी सेना उग्र आंदोलन करेगी और अलवर बंद का आह्वान किया जाएगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।