राजस्थान के अलवर स्थित राज ऋषि भर्तृहरि मत्स्य विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े और उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए शिक्षा, कौशल और व्यवहारिक ज्ञान के महत्व पर ज़ोर दिया।
राज्यपाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि “केवल डिग्री प्राप्त करना पर्याप्त नहीं है, बल्कि हमें अपनी प्रतिभा और कौशल को भी विकसित करना चाहिए। आज डिग्रीधारी युवा अक्सर नौकरी के लिए नेताओं के पास चक्कर काटते हैं, जबकि हुनरमंद व्यक्ति कभी भूखा नहीं मरता।” उन्होंने शिक्षा विभाग को सुझाव दिया कि सिर्फ पाठ्यपुस्तकों पर आधारित शिक्षा से आगे बढ़ते हुए व्यवहारिक ज्ञान और कौशल विकास पर भी ध्यान केंद्रित किया जाना चाहिए।
राज्यपाल ने कहा कि एलन मस्क जैसे वैश्विक उद्यमी भी डिग्री से अधिक कौशल को महत्व देते हैं। उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि “सिर्फ पास होना काफी नहीं है, बल्कि किसी भी क्षेत्र में दक्ष होना जरूरी है।” उन्होंने मौजूदा शिक्षा प्रणाली में बदलाव और प्राथमिक शिक्षा की नींव को मज़बूत करने की आवश्यकता पर बल दिया।
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम को उद्धृत करते हुए कहा, “सपने वो नहीं जो नींद में आएं, बल्कि सपने वो हैं जो आपको सोने न दें।” उन्होंने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य केवल डिग्री पाना नहीं, बल्कि समाज और राष्ट्र की सेवा करना होना चाहिए।
पढ़ें: पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया का दौरा, 15 करोड़ की लागत से बने सरकारी स्कूल का किया अवलोकन
डॉ. बैरवा ने नई शिक्षा नीति की सराहना करते हुए कहा कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लागू की गई यह नीति शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने में मील का पत्थर साबित हो रही है। इसके सकारात्मक परिणाम निकट भविष्य में दिखाई देने लगेंगे।” उन्होंने यह भी कहा कि विश्वविद्यालय में चल रही भर्ती प्रक्रियाओं में आवश्यक सुधार किए जाएंगे और रिक्त पदों को शीघ्र भरा जाएगा।
बेटियों का दबदबा
दीक्षांत समारोह में बेटियों का प्रदर्शन सराहनीय रहा। अधिकांश गोल्ड मेडल छात्राओं ने हासिल किए, जिसे राज्यपाल ने समाज में सकारात्मक बदलाव का संकेत बताया। उन्होंने कहा कि “बेटियों को शिक्षित करने से पूरे समाज का विकास सुनिश्चित होता है।”
गोल्ड मेडल प्राप्त करने वालों में एमए पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन से हरीश चंद्र जैन, एमएम मनोविज्ञान से प्रतीक्षा शर्मा, एमए समाजशास्त्र से शालू सोनी, एमए इंग्लिश से अनामिका और एमए हिंदी से मिनीक्ष वर्मा सहित कई प्रतिभावान छात्रों के नाम शामिल हैं। उन्हें गोल्ड और सिल्वर मेडल से नवाज़ा गया।
Next Article
Followed