प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी 25 सितंबर को बांसवाड़ा में माही परमाणु बिजलीघर परियोजना के शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर हलचल बढ़ गई है। गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ और वरिष्ठ नेता राजेंद्र सिंह राठौड़ बांसवाड़ा पहुंचे। यहां उन्होंने कार्यकर्ताओं की बैठक ली। साथ ही मीडिया से भी चर्चा कर परमाणु बिजलीघर परियोजना को वागड़ क्षेत्र के लिए सौगात बताया।
मीडिया कर्मियों से बातचीत में राठौड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री 25 सितंबर को बांसवाड़ा आ रहे हैं। बांसवाड़ा में वे 45 से 50 हजार करोड़ की लागत के परमाणु बिजलीघर का शिलन्यास करेंगे। यह बांसवाड़ा के साथ ही राजस्थान के लिए बड़ी उपलब्धि होगी। उन्होंने कहा कि आज देश बिजली, पानी, चिकित्सा और आधारभूत संरचना के मामले में अपने पैरों पर खड़ा होना चाहता है। आत्मनिर्भर भारत प्रधानमंत्री मोदी का संकल्प है। हम बिजली के मामले में आत्मनिर्भर बनें। किसी भी क्षेत्र में कमजोर नहीं रहें। परमाणु बिजलीघर इस क्षेत्र के लिए उपलब्धि रहेगी। सर्वांगीण विकास होगा। आधारभूत जरूरतें पूरी होने पर विकास के मार्ग खुलेंगे।
ये भी पढ़ें-
शिवगंज की दाल मिल पर छापा, फंगस लगी भीगी और बदबूदार जब्त, 4450 किलो कराई गई नष्ट
विघटनकारी शक्तियों को हतोत्साहित करें
उन्होंने बीएपी पार्टी का नाम लिए बगैर कहा आज हमें समाज को तोड़ने वाली शक्तियों को हतोत्साहित करना करना चाहिए। उनका तिरस्कार करना चाहिए। राजनीतिक लाभ के लिए समाज को तोड़ने वाले, भाई-भाई को आपस में लड़वाने वाले, संस्कृति को दूषित करने वालों को हतोत्साहित करना चाहिए। जनता से भी आग्रह है कि ऐसी शक्तियों को कभी महत्व नहीं दें। उन्होंने कहा कि पीएम के कार्यक्रम की व्यवस्था के साथ ही वे संगठनात्मक स्थिति की जानकारी भी ले रहे हैं।
सांसद पर तीखी टिप्पणी
वरिष्ठ नेता राजेंद्र राठौड़ ने भारत आदिवासी पार्टी के सांसद राजकुमार रोत पर तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि वे समाज को भ्रमित करने वाले नेता हैं। ऐसे नेताओं को समाज में कोई जगह नहीं मिलनी चाहिए। इस दौरान जनजाति मंत्री बाबूलाल खराड़ी, पूर्व मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीया, भवानी जोशी, कनकमल कटारा आदि मौजूद थे। पार्टी कार्यालय में पहुंचने पर जिलाध्यक्ष पूंजीलाल गायरी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने राठौड़ द्वय का जोरदार स्वागत किया। इससे पहले उन्होंने गोविंद गुरू काॅलेज में गोविंद गुरु की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। दोपहर बाद उन्होंने नापला जाकर कार्यक्रम स्थल का भी जायजा लिया।
सुरक्षा को लेकर अहम बैठक
इधर, अपरान्ह में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आला अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग से बैठक ली। इसमें पीएम की यात्रा, कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा आदि बिन्दुओं पर आवश्यक निर्देश दिए गए। बैठक में डीजी इंटीलिजेंस संजय अग्रवाल, डीजी सुरक्षा अजयसिंह राठौड़, उदयपुर आईजी गौरव श्रीवास्तव, जिला कलेक्टर डाॅ. इंद्रजीत यादव, पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी और एनपीसीआईएल के अधिकारी मौजूद रहे। पीएम की यात्रा को लेकर सीएम शर्मा भी बांसवाड़ा आएंगे और जायजा लेंगे।