मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार को बांसवाड़ा में कहा कि प्रदेश में अब जबरन धर्मांतरण करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। राज्य सरकार ने ‘राजस्थान धर्मांतरण विरोधी विधेयक’ पारित किया है, जिसके तहत बहला-फुसलाकर या दबाव डालकर धर्म बदलवाने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी और दोषियों को जेल भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार वागड़ सहित पूरे आदिवासी अंचल के विकास के लिए लगातार कार्य कर रही है।
शहरी सेवा शिविर में लिया हिस्सा
सीएम शनिवार दोपहर कॉलेज मैदान हेलीपैड पहुंचे और वहां से कुशलबाग मैदान स्थित शहरी सेवा शिविर पहुंचे। यहां सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि 17 सितंबर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर प्रदेशभर में शहरी और ग्रामीण सेवा शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इन शिविरों के माध्यम से पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय के संकल्प को साकार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार आदिवासी क्षेत्र में गरीब कल्याण और विकास योजनाओं के जरिए रोजगार के नए अवसर सृजित कर रही है। शिविरों में आमजन को योजनाओं का सीधा लाभ मिल रहा है।
पीएम मोदी की सभा का दिया न्यौता
मुख्यमंत्री शर्मा ने सभा में मौजूद लोगों को आगामी 25 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने का न्यौता दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने राजस्थान को विकास की अनेक सौगातें दी हैं, जिनसे बांसवाड़ा-डूंगरपुर सहित पूरे आदिवासी क्षेत्र का जीवन स्तर बेहतर हुआ है। सीएम ने कहा कि डबल इंजन की सरकार वागड़ के बुनियादी विकास को लेकर कृतसंकल्प है। उन्होंने शिविरों में चल रहे कार्यों का जिक्र करते हुए ‘टीबी मुक्त भारत अभियान’, ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार’, ‘किसान गिरदावरी एप’ सहित अन्य योजनाओं से हो रहे लाभ पर भी प्रकाश डाला। इस दौरान उन्होंने लाभार्थियों से संवाद किया और विभिन्न विभागों की स्टॉल्स पर जाकर जानकारी ली।
यह भी पढ़ें- Rajasthan Crime: ओड़िशा के पूर्व DGP मोहंती बरी, जर्मन महिला से दुष्कर्म के दोषी बेटे को फरार करवाने का मामला
कार्यक्रम में जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी, विधायक कैलाश मीना, शंकरलाल डेचा, मुख्य सचिव सुधांश पंत, भाजपा जिलाध्यक्ष पूंजीलाल गायरी, पूर्व मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीया, धनसिंह रावत सहित अन्य नेता और आमजन मौजूद रहे।
नापला में तैयारियों का लिया जायजा
सभा के बाद मुख्यमंत्री भाजपा कार्यालय पहुंचे और पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में पूरे समर्पण भाव से सहभागिता का आह्वान किया। इसके बाद वे नापला पहुंचे। यहां उन्होंने शिलान्यास स्थल और सभास्थल का अवलोकन किया। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, यातायात, मंच और बैठक व्यवस्था को लेकर राज्य एवं जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ ही एनपीसीआईएल अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें- Rajasthan Crime: कॉलेज जा रही छात्रा को प्रेमी ने चाकू से गोदा, बाइक छोड़कर भागने लगा तो लोगों ने दबोचा