बारां जिले के अंता थाना क्षेत्र के पलसावा गांव में पत्नी को स्कूल छोड़ने गए एक युवक के साथ बदमाशों द्वारा मारपीट और अपहरण की सनसनीखेज घटना सामने आई है। बदमाशों से बचने के लिए युवक स्कूल के क्लासरूम में जाकर छिप गया, लेकिन आरोपी वहां भी घुस आए और उसके साथ मारपीट कर बंदूक की नोक पर अपहरण कर ले गए। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
पुलिस के अनुसार, डाबरी काकाजी निवासी अंकित मीणा अपनी पत्नी को स्कूल छोड़ने के लिए पलसावा गया था। पत्नी को स्कूल छोड़कर जैसे ही वह वापस रवाना हुआ, तभी स्कूल के बाहर गोलू शूटर और उसके साथी कार से वहां पहुंचे। आरोप है कि बदमाशों ने युवक की बाइक को टक्कर मार दी, जिससे वह नीचे गिर गया। इसके बाद आरोपियों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।
मारपीट से बचने के लिए अंकित मीणा दौड़कर स्कूल परिसर में पहुंचा और एक क्लासरूम में छिप गया। इसी दौरान बदमाश भी स्कूल में घुस आए और क्लासरूम में जाकर युवक के साथ जमकर मारपीट की। इसके बाद आरोपियों ने बंदूक की नोक पर युवक का अपहरण कर लिया। घटना के समय स्कूल में मौजूद विद्यार्थी दहशत में आ गए।
ये भी पढ़ें- Nagaur News: क्रिसमस उत्सव पर हंगामा, स्कूल में घुसे युवकों पर तोड़फोड़ व मारपीट करने का आरोप; तीन गिरफ्तार
अपहरण के बाद बदमाशों ने युवक के साथ मारपीट की और उसे बटावदा चौराहे पर छोड़कर फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल युवक को बारां के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार जारी है।
पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना से जुड़ा सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसके आधार पर आरोपियों की पहचान कर उनकी तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।