बारां जिले के अंता कस्बे में स्कूल परिसर से बंदूक के बल पर शिक्षिका के पति के अपहरण और जानलेवा हमले की घटना को अंजाम देने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर कस्बे में पैदल जुलूस निकाला। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस के जवान तैनात रहे।
23 दिसंबर को हुआ था अपहरण और हमला
जानकारी के अनुसार, 23 दिसंबर को पलसावा के सरकारी स्कूल में डाबरी निवासी अंकित मीणा अपनी शिक्षिका पत्नी को छोड़ने आए थे। इसी दौरान चार बदमाशों ने बंदूक की नोक पर उनका अपहरण कर लिया और जान से मारने की नीयत से उनके साथ मारपीट की।
यह भी पढ़ें- Rajasthan: लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गे पकड़े, 91 लाख की रंगदारी बरामद; जोधपुर से पंजाब तक नेटवर्क बेनकाब
गंभीर हालत में अस्पताल में कराया गया भर्ती
मारपीट में अंकित मीणा गंभीर रूप से घायल हो गए थे। बाद में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार किया गया। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में मुख्य आरोपी गोलू शूटर के साथ रोहित नायक और पवन उर्फ छोट्या शामिल हैं। एक अन्य फरार आरोपी की तलाश जारी है।
हथियार और वाहन को लेकर जांच जारी
पुलिस ने बताया कि घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो वाहन और हथियारों के संबंध में अनुसंधान किया जा रहा है। आरोपियों से पूछताछ के आधार पर मामले की कड़ियां जोड़ी जा रही हैं।