प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था, पंचायती राज चुनाव में देरी और बिजली के स्मार्ट मीटर के विरोध में बुधवार को कांग्रेस पार्टी ने बाड़मेर जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करते हुए जिला कलेक्टर टीना डाबी को महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने प्रदेश की भाजपा सरकार को बिजली, पानी, सड़क सहित तमाम मुद्दों पर आड़े हाथों लेते हुए जमकर निशाना साधा।
पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं कांग्रेस नेता हेमाराम चौधरी ने कहा कि राजस्थान में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है। आए दिन अपराध हो रहे हैं। लूटपाट, चैन स्नेचिंग, बलात्कार के मामलों में दिनोंदिन बढ़ोतरी हो रही है। निकाय एवं पंचायती राज चुनावों को जान-बूझकर टाला जा रहा है। स्मार्ट मीटर जैसी बिना प्लान की योजना लाकर जनता को लूटने का प्रयास किया जा रहा है। कांग्रेस के साथ साथ आम जनता भी भाजपा के जनविरोधी कामों का पुरजोर विरोध कर रही है।
बाड़मेर जिला प्रभारी एवं पीसीसी महासचिव मोहनलाल डागर ने कहा कि भाजपा के इस राज में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। स्मार्ट मीटर के नाम पर जनता को आर्थिक नुकसान देने का काम भाजपा की यह सरकार कर रही है। जनता के लिए यह मुश्किल भरा दौर चल रहा है, ऐसे में कांग्रेस संगठन जनता से जुड़े मुद्दों को उठाकर लोगों के सुख-दुख में सहभागी बनने का काम कर रहे हैं। जिला कांग्रेस कमेटी बाड़मेर के अध्यक्ष गफूर अहमद ने कहा कि भाजपा के इस राज में जनता में त्राहि-त्राहि मची हुई है। लोगों में भारी आक्रोश है और आने वाले चुनावों में जनता भाजपा को करारा जवाब देगी, इस डर से भाजपा नगर निकाय एवं पंचायती राज के चुनाव नहीं करवा रही है।
ये भी पढ़ें: Alwar: पानी के कुंडे में गिरकर युवक की मौत, परिजनों ने कंपनी पर लगाया भेदभाव का आरोप, मुआवजे के बाद बयान बदले
बाड़मेर जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी ने कहा कि भाजपा के राज में उन्हीं के जनप्रतिनिधियों की नहीं चलती। राज्य में अफसरशाही हावी है। आमजन के विकास के काम नहीं हो रहे हैं। आपराधिक मामले दिनोदिन बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में हमारा संगठन प्रदेश की जनता के साथ खड़ा है तथा हर वाजिब मांग को उच्च स्तर तक बुलंद किया जाएगा।
कार्यक्रम को कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष फतेह खान, पूर्व विधायक पदमाराम मेघवाल, आजाद सिंह राठौड़, लक्ष्मण गोदारा, ठाकराराम माली, सोहनलाल चौधरी आदि ने भी संबोधित किया। मंच संचालन जिला महासचिव एडवोकेट मुकेश जैन ने किया। इस अवसर पर संगठन महामंत्री मेवाराम सोनी, त्रिलोक पोटलिया, करनाराम मेघवाल, दिन मोहमद, देवाराम सांजटा, हरिशचंद्र सोलंकी अमित बोहरा किरण विरट, इल्मदीन खलीफा, दिनेश कुलदीप सहित कांग्रेस कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
पूर्व मंत्री हेमाराम चौधरी ने भाजपा सरकार को आड़े हाथों लिया
पूर्व मंत्री हेमाराम चौधरी ने भाजपा सरकार को आड़े हाथों लिया
पूर्व मंत्री हेमाराम चौधरी ने भाजपा सरकार को आड़े हाथों लिया