23 साल पहले काले हिरण के शिकार मामले में अभिनेता सलमान खान आज तक फंसे हैं।
बिश्नोई समाज ने सालों तक इस मामले को चर्चा में बनाए रखा है इसी कड़ी में अब बिश्नोई समाज ने तय किया है कि मृत हिरण की स्मृति में स्मारक और रेस्क्यू सेंटर बनाया जाए।
लूणी क्षेत्र के कांकाणी में यह स्मारक बनाए जाने की तैयारी हो रही है।विश्नोई टाइगर फोर्स के संगठन मंत्री ओम प्रकाश लोल ने बताया कि कांकाणी में जहां स्मारक बनाया जा रहा है ,वहां काम शुरु बो गया है। स्मारक के लिए पत्थर भी मंगवा लिए हए हैं। स्मारक बनाने का कार्य एक माह में पूरा कर लिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि स्मारक के पास रेस्क्यू सेंटर के बनाने का प्रोजेक्ट है जहां पर घायल हिरणों का इलाज किया जाएगा जिसको बनाने में करीब एक वर्ष तक का समय लगेगा ।
Next Article
Followed