दौसा ट्रैफिक पुलिस में अब बदलाव होने लगा है, जिसके चलते शुक्रवार को राज्य सरकार द्वारा प्रदत्त इंटरसेप्टर का अवलोकन पुलिस अधीक्षक रंजीता शर्मा ने किया। इस मौके पर एसपी रंजीता शर्मा ने कहा कि अत्याधुनिक संसाधनों से यह इंटरसेप्टर लैस है, जिसके साथ अब पुलिस को ज्यादा मशक्कत करने की जरूरत नहीं होगी।
इधर, दौसा एसपी रंजीता शर्मा ने यह इंटरसेप्टर दौसा यातायात प्रभारी गोपाललाल शर्मा को सुपुर्द कर अत्याधुनिक तकनीकी से लैस इंटरसेप्टर से परिवहन विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के विपरीत वाहन चालकों के विरुद्ध ज्यादा से ज्यादा कार्रवाई करने के आदेश भी दिए। दौसा यातायात प्रभारी गोपाललाल शर्मा ने बताया कि यह नया इंटरसेप्टर अत्याधुनिक संसाधनों से लैस है। इस गाड़ी में चार कैमरे लगे हुए हैं, जिसके चलते अब तेज गति से चलने वाले वाहन और काले शीशे की गाड़ी पर कार्रवाई हो पाएगी।
इसके लिए पुलिस को अब ज्यादा मशक्कत करने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी और उनके चालान भी ऑनलाइन स्वतः ही चले जाएंगे, जिसके चलते उम्मीद की जा रही है कि आने वाले समय में अपराध और हादसे कम होंगे। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दौसा लोकेश सोनवाल अधिकारी, दौसा वृत्त रविप्रकाश शर्मा, वृत्त अधिकारी बांदीकुई, थाना अधिकारी पुलिस थाना कोतवाली, थाना अधिकारी महिला थाना और थाना अधिकारी सैंथल आदि उपस्थित रहे।
Next Article
Followed