Hindi News
›
Video
›
Rajasthan
›
Dausa News
›
People who lost money in online games on Instagram were cheated through 100% money recovery
{"_id":"6787e40c3ff1aad5640f0a5d","slug":"people-who-lost-money-in-online-games-on-instagram-were-cheated-through-100-money-recovery-channel-dausa-news-c-1-1-noi1350-2525807-2025-01-15","type":"video","status":"publish","title_hn":"Dausa: चैनल के माध्यम से करते थे ठगी, पुलिस ने दो साइबर ठगों के खिलाफ कार्रवाई कर किया गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dausa: चैनल के माध्यम से करते थे ठगी, पुलिस ने दो साइबर ठगों के खिलाफ कार्रवाई कर किया गिरफ्तार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दौसा Published by: दौसा ब्यूरो Updated Thu, 16 Jan 2025 10:19 PM IST
Link Copied
दौसा जिला पुलिस ने साइबर ठगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए ऑपरेशन साबइर शील्ड अभियान के चलते दो शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन दोनों साथी ठगों के कब्जे से 2 मोबाइल भी जब्त किये हैं। दौसा जिला पुलिस अधीक्षक रंजीता शर्मा ने बताया कि दिनेश अग्रवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लालसोट और दिलीप पुलिस उप अधीक्षक वृत लालसोट की देख रेख में रामनिवास पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी लालसोट के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया। जिसके बाद इन साइबर ठगों पर पकड़ा गया।
बता दें कि दौसा पुलिस ने साइबर क्राइम के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने के लिए विशेष अभियान चलाया हुआ है। जिसके चलते साइबर शील्ड के तहत जिला दौसा की साइबर सेल को साइबर पुलिस पोर्टल पर सूचना प्राप्त हुई कि दो अपराधी जिला दौसा के लालसोट क्षेत्र में रहकर साइबर ठगी कर रहे है। ठगी की सूचना के आधार पर पुलिस थाना लालसोट की टीम के द्वारा अभियान साइबर शील्ड के तहत ठग के खिलाफ कार्रवाई कर पुलिस थाना लालसोट में प्रकरण दर्ज किया गया।
ये था तरीका इन बदमाशों का
इधर पुलिस द्वारा पकड़े गए यह बदमाश इतने शातिर है कि इन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इन्स्टग्राम पर चैनल बनाया और उसपर जो लोग ऑनलाइन गमों में जो पैसा गंवा चुके उन लोगों के पैसे 100 प्रतिशत वापस रिकवर करने का झांसा देते थे और ठगी करते है। इतना ही नहीं यह बदमाश साइबर ठगी के रूपये खुद के खाते व अपने जानकार और परिचयतों के खातो में करते थे। ट्रांजेशन जिसके चलते ठगी का पैसा सुरक्षित इनको मिल सके।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।