हनुमानगढ़ जिले के संगरिया कस्बे में शुक्रवार दोपहर उस समय अफरातफरी मच गई जब कृषि उपज मंडी समिति कार्यालय के सामने बालाजी इंटरप्राइजेज पर अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस हमले में प्रतिष्ठान के मुनीम विकास कुमार जैन को गोली लगी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए।
पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची
घटना की सूचना मिलते ही संगरिया थाना पुलिस के एसआई प्रमोद घटनास्थल पर पहुंचे। थोड़ी ही देर में संगरिया सीओ करण सिंह बराड़ भी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। एफएसएल टीम ने मौके से सबूत इक्ट्ठे किए। पुलिस अब कस्बे में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि हमलावरों की पहचान हो सके।
10 साल से कर रहा था काम विकास जैन
पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान विकास कुमार जैन के रूप में हुई है। वह पिछले दस साल से बालाजी इंटरप्राइजेज में मुनीम के तौर पर काम कर रहा था। घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है। शव को संगरिया के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।
यह भी पढ़ें- Rajasthan News: ‘भारत की भी हो सकती है नेपाल जैसी हालत, वहां दौड़ाकर पीटे गए नेता’, गुढ़ा क्यों बोले ऐसा?
हत्यारों की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस ने बताया कि आरोपियों के आने-जाने के संभावित रास्तों पर लगे कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही सुराग मिल जाएगा और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन पुलिस रंजिश और लेन-देन के सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।
कस्बे में दहशत और व्यापारियों में रोष
दिनदहाड़े हुई इस हत्या से कस्बे में दहशत का माहौल है। व्यापारी वर्ग बेहद आक्रोशित है और सभी ने पुलिस से जल्द कार्रवाई की मांग की है। इलाके में फिलहाल भारी पुलिस जाब्ता तैनात कर दिया गया है ताकि किसी तरह की अप्रिय स्थिति न बने।
यह भी पढ़ें- High Court News: कानून मंत्री के बयान से बवाल: बीकानेर में संभावित हाईकोर्ट बेंच के विरोध में वकीलों की हड़ताल