जयपुर में आयोजित राजस्थान चतुर्थ श्रेणी भर्ती (चपरासी) परीक्षा में शुक्रवार को अशोक नगर स्थित महात्मा गांधी गवर्नमेंट स्कूल परीक्षा केंद्र पर नकल का प्रयास करते एक इंजीनियर को पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी ने परीक्षा हॉल में स्मार्ट वॉच की मदद से नकल की कोशिश की थी।
एडिशनल एसपी (साउथ) पूनम चंद बिश्नोई ने बताया कि पकड़े गए युवक की पहचान रवि झाझरिया (25), निवासी खंडेला (सीकर) के रूप में हुई है। वह फिलहाल मुरलीपुरा इलाके की आईएएस कॉलोनी में परिवार के साथ रहता है और इंजीनियरिंग (बीटेक) की पढ़ाई कर चुका है।
पुलिस के अनुसार, रवि परीक्षा देने पहली पारी में सुबह 10 बजे पहुंचा था। उसने अपने अंडरगारमेंट में स्मार्ट वॉच छिपाकर अंदर प्रवेश किया। करीब 10:30 बजे उसने स्मार्ट वॉच के माध्यम से नकल का प्रयास करते गिरफ्तार किया है, परीक्षा हॉल में उसके संदिग्ध हाव-भाव देखकर निगरानी टीम ने तलाशी ली तो उसकी चालाकी उजागर हो गई।
तुरंत ही पुलिस को सूचित किया गया और आरोपी को राउंडअप कर लिया गया। तलाशी में मिली स्मार्ट वॉच और घर से जब्त मोबाइल को पुलिस ने सबूत के तौर पर कब्जे में ले लिया। जांच में सामने आया कि आरोपी ने यह स्मार्ट वॉच दिल्ली के चोर बाजार से महज ₹600 में खरीदी थी
यह भी पढ़ें- Rajasthan Crime: कॉलेज जा रही छात्रा को प्रेमी ने चाकू से गोदा, बाइक छोड़कर भागने लगा तो लोगों ने दबोचा
फिलहाल, अशोक नगर थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसे न्यायालय में पेश कर रिमांड की मांग की जाएगी ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह किस गिरोह या नेटवर्क से जुड़ा हुआ था और प्रश्नपत्र कैसे हल करने की योजना थी, और कौन इसमें शामिल है।
पुलिस अधिकारी मानते हैं कि यह कार्रवाई परीक्षा में नकल माफिया की गहरी साजिश की ओर इशारा करती है। प्राथमिक जांच में यह भी माना जा रहा है कि आरोपी महज एक मोहरा हो सकता है। इस पूरे नेटवर्क की परतें अब पुलिस जांच के बाद ही खुल पाएंगी।
यह भी पढ़ें- Rajasthan News: पीएम मोदी की यात्रा पर रोत-राठौड़ आमने-सामने, 'कुलपति इतिहास का अध्यन करें', बोले BJP अध्यक्ष