पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति को देखते हुए केंद्र सरकार ने बुधवार को बाड़मेर सहित देशभर के 244 जिलों में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल के निर्देश दिए गए हैं। बाड़मेर प्रशासन द्वारा मॉक ड्रिल को लेकर तमाम तरह की तैयारी को पूरा किया गया है। हालांकि मॉक ड्रिल बुधवार को कहां और किस जगह होगी, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।
मंगलवार रात को जिला कलेक्टर टीना डाबी ने शहर में पैदल मार्च कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान सीईओ और एडीएम सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इससे पहले जिला कलेक्टर टीना डाबी ने बाड़मेर शहर में विभिन्न स्थानों पर लगे सायरनों का भी निरीक्षण किया। इस दौरान सायरन बजकर परीक्षण किया। इस दौरान बाड़मेर में एक के बाद एक गूंज सुनाई दी।
ये भी पढ़ें-
डोटासरा बोले- सेना के 'ऑपरेशन सिंदूर' पर हर भारतीय को गर्व, आतंकवाद समाप्त होना ही चाहिए
जिले के सभी विद्यालयों में आज अवकाश घोषित
सुरक्षा कारणों के मद्देनजर जिला कलेक्टर टीना डाबी ने सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित करने के साथ ही आज होने वाली सभी परीक्षा स्थगित कर दी हैं। ज़िला कलेक्टर टीना डाबी ने बताया कि राष्ट्रीय सुरक्षा कारणों के मद्देनज़र बुधवार आज ज़िले के सभी राजकीय और ग़ैर राजकीय विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है। आज होने वाली परीक्षाएं भी स्थगित की गई हैं।
घबराने की आवश्यकता नहीं
गौरतलब है कि इस मॉक ड्रिल से युद्ध की स्थिति में आपातकालीन तैयारी को परखा और सुदृढ़ किया जा सकेगा। बता दें कि केंद्र सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा एहतियात के रूप में इन कार्यक्रमों को किया जा रहा है। इससे घबराने की आवश्यकता नहीं है। हमें सतर्क रहकर सावधानियों पर विशेष ध्यान देना है, ताकि भविष्य में ऐसी किसी भी परिस्थिति में हम अपना शत प्रतिशत दे पाएं। बाड़मेर में मॉक ड्रिल को लेकर तमाम तरह की तैयारी को पूरा किया गया है।