Hindi News
›
Video
›
Uttar Pradesh
›
Mau News
›
Symbolic protest of the public in Mau water filled on the road after the rain angry people protested by planting wild plants
{"_id":"681a459efb83b7a2af0a1e51","slug":"video-symbolic-protest-of-the-public-in-mau-water-filled-on-the-road-after-the-rain-angry-people-protested-by-planting-wild-plants-2025-05-06","type":"video","status":"publish","title_hn":"मऊ में जनता का प्रतीकात्मक विरोध, बारिश के बाद सड़क पर भरा पानी, नाराज लोगों ने जंगली पौधे लगाकर किया प्रदर्शन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मऊ में जनता का प्रतीकात्मक विरोध, बारिश के बाद सड़क पर भरा पानी, नाराज लोगों ने जंगली पौधे लगाकर किया प्रदर्शन
नगर पालिका के वार्ड आठ ताजोपुर की मुख्य सड़क बीते कई सालों से बदहाल है, सड़क की मरम्मत की मांग को लेकर शिकायत के बाद भी इसको लेकर कोई प्रयास नहीं हो रहा है। उधर सोमवार की देर रात बारिश होने के चलते इस बदहाल डेढ़ किमी सड़क पर बने गड्ढों में पानी भर गया। इससे नाराज होकर मंगलवार की दोपहर एक बजे भगत सिंह के नेतृत्व में वार्डवासियों ने पहले तो इसको लेकर नारेबाजी की, इसके बाद पानी भरे गड्ढे में ही सड़क किनारे लगे जंगली पौधों को उखाड़कर इसी पानी भरे गड्ढे में लगा दिया। प्रदर्शन कर रहे भगत सिंह ने बताया कि बीते एक साल में उन्होंने ही कम से कम दस बार लिखित शिकायत तो मौखिक कई बार इस संबंध में नगर पालिका अध्यक्ष और ईओ को अवगत करा चुके है। वहीं अरुण सिंह ने बताया कि हर बार सड़क बनाने को लेकर आश्वासन तो मिलता है लेकिन इसको लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता है। बताया कि यह स्थिति उस समय है कि जब नगर विकास मंत्री एके शर्मा द्वारा खुद कई विकास कार्य का लोकापर्ण और शिलान्यास किया जा रहा है।कहा कि वर्तमान में इस सड़क की पिच की जगह सिर्फ गिट्टी और मिट्टी दिखाई दे रही है। इससे आवागमन करने वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। गड्ढों की वजह से आए दिन लोग गिर कर घायल हो रहे हैं। बारिश होने पर स्थिति और भी खराब हो जा रही है।वार्डवासियों ने अधिकारियों का ध्यान आकर्षित कराते हुए सड़क को दुरुस्त कराने की मांग करते हुए कहा कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो ग्रामीण बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।