Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Kaithal News
›
Women blocked the road in Shakti Nagar village in Kaithal over the problem of non-lifting of garbage
{"_id":"6819e4471415f17b5b073fbf","slug":"video-women-blocked-the-road-in-shakti-nagar-village-in-kaithal-over-the-problem-of-non-lifting-of-garbage-2025-05-06","type":"video","status":"publish","title_hn":"कैथल में शक्ति नगर गांव में कूड़े का उठान न होने की समस्या पर महिलाओं ने लगाया जाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कैथल में शक्ति नगर गांव में कूड़े का उठान न होने की समस्या पर महिलाओं ने लगाया जाम
चंदाना रोड पर स्थित शक्ति नगर गांव में कूड़े का उठान न होने की समस्या पर मंगलवार को गांव की महिलाएं गुस्सा गई और चंदाना रोड पर जाम लगा दिया। इस दौरान महिलाओं ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।
महिलाओं ने प्रदर्शन के दौरान आरोप लगाया कि गांव में पिछले कई दिनों से कूड़े का उठान नहीं हो रहा, जिससे घरों के बाहर कचरे के ढेर लग गए हैं।उनका कहना था कि गांव में सफाई कर्मचारी मौजूद होने के बावजूद कचरे का उठान नहीं हो रहा। प्रशासन ने कचरा उठाने के लिए वाहन भी लगाए थे, लेकिन वे भी मौके पर नहीं पहुंचे। महिलाओं ने कई बार सरपंच से इस मुद्दे की शिकायत की थी, लेकिन किसी तरह का संतोषजनक जवाब नहीं मिला।
इसके बाद महिलाओं ने विरोध स्वरूप सड़क जाम करने का निर्णय लिया। उनका कहना था कि सफाई की स्थिति दिन-प्रतिदिन बदतर होती जा रही थी, और इस कारण पूरे गांव में गंदगी फैल चुकी थी।
जाम की सूचना मिलते ही अनाज मंडी पुलिस चौकी प्रभारी सुरेश कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने महिलाओं से संवाद किया और उन्हें समझाया कि यदि समस्या लंबे समय से है, तो उन्हें जाम लगाने के बजाय पहले पुलिस प्रशासन को सूचित करना चाहिए था। महिलाओं ने उनकी बात मानी और करीब डेढ़ घंटे के बाद जाम खोल दिया।
जाम के दौरान दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं और डेढ़ घंटे तक सड़कों पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से रुक गई। हालांकि, पुलिस के आश्वासन के बाद महिलाएं शांतिपूर्वक जाम हटा कर अपनी समस्याओं को हल करने की उम्मीद से वापस चली गईं। मौके पर पहुंचे अनाज मंडी पुलिस चौकी प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि महिलाओं की ओर से किए प्रदर्शन के दौरान महिलाओं को समझाया गया और उनके समाधान का आश्वासन दिया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।