राष्ट्रीय राजमार्ग लोक निर्माण विभाग द्वारा पाली टाउन से नौरोजाबाद फाटक तक डामरीकरण कार्य का भूमिपूजन समारोह सोमवार को विधिवत रूप से संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मानपुर विधानसभा क्षेत्र की विधायक मीना सिंह रहीं। उन्होंने पूजा-अर्चना कर कार्य का शुभारंभ किया और उपस्थित नागरिकों को संबोधित भी किया।
विधायक मीना सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि यह डामरीकरण कार्य क्षेत्र के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। रामपुर से पाली टाउन और जिला रेलवे फाटक तक लगभग नौ किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण किया जाएगा, जिसकी कुल लागत 13 करोड़ 80 लाख रुपये निर्धारित की गई है। यह सड़क शहडोल, उमरिया, अनूपपुर और छत्तीसगढ़ से आने-जाने वाले यात्रियों के लिए सुविधा जनक होगी। उन्होंने कहा कि वर्षों से यह सड़क जर्जर अवस्था में थी, जिससे आमजन को आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। सड़क पर धूल उड़ती थी, वाहन चालक और स्थानीय लोग दोनों ही परेशान रहते थे।
यह भी पढ़ें: रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय ने गौड़ रानी की समाधि को बताया मकबरा! B.Sc परीक्षा में पूछा गया प्रश्न
अपने संबोधन में उन्होंने पिछली सरकार पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासनकाल में पाली में दलाली और अव्यवस्था चरम पर थी। दलाल थाने में घूमते थे और गुंडा टैक्स वसूला जाता था। लेकिन अब यह सब खत्म हो चुका है और विकास की दिशा में ठोस कार्य हो रहे हैं। ज्ञात हो कि नगर की प्रमुख सड़क, उत्कृष्ट विद्यालय से लेकर जैन पेट्रोल पंप तक, एनएच 43 पर गहरे गड्ढों के कारण दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती थी। इसके विरोध में हाल ही में व्यापारी संघ ने अपने प्रतिष्ठान बंद करके प्रदर्शन भी किया था। स्थानीय नागरिकों और व्यापारियों की यह वर्षों पुरानी मांग थी कि इस सड़क का समुचित मरम्मत और डामरीकरण कराया जाए।
यह भी पढ़ें: नाबालिग को भगाने का आरोपी हथकड़ी सहित पुलिस कस्टडी से भागा, मुंबई से गिरफ्तार कर लाई थी पुलिस
विधायक ने कहा कि यह सड़क निर्माण क्षेत्रवासियों के लिए एक बड़ी सौगात है, जिससे न केवल परिवहन सुविधा में सुधार होगा, बल्कि क्षेत्र का आर्थिक और सामाजिक विकास भी सुनिश्चित होगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य गुणवत्ता पूर्ण और समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, जनप्रतिनिधि और विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।