Hindi News
›
Video
›
Himachal Pradesh
›
Mandi News
›
Mandi Panchayat representatives got angry when families benefiting from PM Awas Yojana were excluded from BPL category
{"_id":"68188fe2ae082bc0f60e0165","slug":"video-mandi-panchayat-representatives-got-angry-when-families-benefiting-from-pm-awas-yojana-were-excluded-from-bpl-category-2025-05-05","type":"video","status":"publish","title_hn":"Mandi: पीएम आवास योजना से लाभान्वित परिवारों को बीपीएल श्रेणी से बाहर करने पर भड़के पंचायत प्रतिनिधि","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mandi: पीएम आवास योजना से लाभान्वित परिवारों को बीपीएल श्रेणी से बाहर करने पर भड़के पंचायत प्रतिनिधि
प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित परिवारों को बीपीएल श्रेणी से बाहर करने पर पंचायत प्रतिनिधी भड़क उठे हैं। ग्रामीणों संग आक्रोश जताकर नई अधिसूचना में संशोधन की मांग उठाई है। सोमवार को खंड विकास अधिकारी कार्यालय में अपनी इसी मांग को लेकर लामबद्ध हुए विभिन्न पंचायतों के ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर ग्रामीण विकास विभाग की नई अधिसूचना में संशोधन की जोरदार मांग उठाई है। मैन भरोला पंचायत के उपप्रधान संजय जम्वाल ने ग्रामीण विकास विभाग की लागू अधिसूचना का जिक्र कर बताया कि ऐसे गरीब परिवार जिन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्के आवास मिले हैं उन्हें बीपीएल के नए सर्वे में चयन के लिए लागू शर्तों में बाहर कर दिया गया है। मनरेगा के कार्यों में सौ दिनों की शर्त भी बीपीएल परिवार में चयन को लेकर बाधा बन गई है। लिहाजा ग्रामीण विकास विभाग इन शर्तों को हटाकर बीपीएल चयन में पात्र परिवारों को लाभान्वित करने की प्रक्रिया को सरल बनाए। विकास खंड कार्यालय चौंतड़ा में मौजूद ग्राम पंचायत मैन-भरोला के पट्ट, आहडू, नागण, गदयाडा, ठठरी-रोपा व पस्सल गांव के लोगों ने खंड विकास अधिकारी चौंतड़ा पंकज ठाकुर को बताया कि आय सीमा भी डेढ लाख तक की जाए तो पात्र परिवारों को बीपीएल श्रेणी में शामिल होकर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा। ग्रामीण अंकित कुमार, भानुप्रताप, रविकुमार, राजू राम, वार्ड सदस्य बुद्धि सिंह, श्याम सिंह, मनोरमा व सुष्मलता ने बताया कि कर्ज उठाकर जिन निर्धन परिवारों ने एक पक्का कमरा तेज बारिश से स्वयं को बचाने के लिए बनाया हैद्ध उन्हें भी बीपीएल श्रेणी में शामिल करने का प्रावधान किया जाए। बता दें कि बीपीएल परिवारों के नए सिरे से चयन पर ग्रामीण विकास विभाग द्वारा लागू नई अधिसूचना में कई शर्तों के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्के मकानों के लाभान्वितों को भी बीपीएल श्रेणी में शामिल न करने का प्रावधान कर रखा है। इससे विकास खंड चौंतड़ा के अधीन आने वाली विभिन्न पंचायतों के प्रधानों ने आपति जताते हुए ग्रामीण विकास विभाग से अधिसूचना में बदलाव की मांग की है।
बीपीएल चयन में ग्रामीण विकास विभाग की अधिसूचना में कुछ शर्तों में बदलाव करने को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों के साथ ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपा है जिसे उचित माध्यम से प्रदेश सरकार और ग्रामीण विकास विभाग को भेजा जा रहा है-पंकज ठाकुर, खंड विकास अधिकारी, विकास खंड चौंतड़ा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।