{"_id":"68176e56323859db5e0a25e9","slug":"video-amethi-daja-para-gana-bjana-ka-vavatha-ma-tha-yavaka-ka-pata-patakara-hataya-2025-05-04","type":"video","status":"publish","title_hn":"Amethi: डीजे पर गाना बजाने के विवाद में दो युवकों की पीट-पीटकर हत्या","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amethi: डीजे पर गाना बजाने के विवाद में दो युवकों की पीट-पीटकर हत्या
शादी समारोह में डीजे पर गाना बजाने के विवाद में शनिवार देर रात गौरीगंज नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 24 पूरे लोधन राजगढ़ निवासी आशीष (19) और रवि (18) की पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस 13 के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर पांच आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मामले में एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले में कार्रवाई का निर्देश दिया। दो युवकों की मौत से गांव में मातम पसरा हुआ है तो परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
शिवबहादुर के मुताबिक उनका बेटा आशीष (19) गांव के ही शिवरतन के बेटे रवि (18) संग शनिवार की रात लोधन की सरैया मजरे सराय हृदयशाह गांव में आयोजित लड़की की शादी में गए थे। बरात बलभद्रपुर जामों से आई थी। बरात में डीजे पर मनपसंद गाना बजाने को लेकर आशीष व रवि का कुछ युवकों से विवाद हो गया।
इसके बाद भोजन के दौरान भी उन्हीं युवकों से कहासुनी हो गई। रात करीब साढ़े 11 बजे आशीष व रवि बाइक से घर लौट रहे थे तभी उनकी गाड़ी का पीछा करने लगे। जान बचाकर दोनों बाइक से भागकर सरौली गांव निवासी बहन के घर जा रहे थे, तभी रास्ते में पाठक का पुरवा के पास हमलावरों ने बाइक ओवरटेक कर दोनों को लोहे की रॉड, हॉकी और लाठियों से पीट-पीटकर मरणासन्न कर दिया।
घायल युवकों को पहले जिला अस्पताल, फिर रायबरेली एम्स और आखिर में लखनऊ ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया है। पुलिस ने मृतक आशीष के पिता की तहरीर पर सात नामजद और छह अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
इन पर दर्ज हुआ मुकदमा
इंस्पेक्टर श्याम नारायण पांडेय ने बताया कि शिव बहादुर की तहरीर पर जामों थाना क्षेत्र के पूरे निधान कुंवर बरौलिया निवासी दीपक पुत्र बिहारी, संदीप पुत्र ददन, शिवा पुत्र रामकुमार, गोरियाबाद निवासी मालिक पुत्र श्रीराम, बलभद्रपुर निवासी दूल्हे के चाचा का बेटा, शानू, हल्ला उर्फ लल्ला, ध्रुवे और पांच अज्ञात के खिलाफ हत्या, जानलेवा हमला व अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।