Hindi News
›
Video
›
Punjab
›
Nurpur Bedi police in Punjab arrested a 19-year-old youth with weapons, three revolvers and five live cartridges recovered
{"_id":"681744a4d2b7a2b2bf0b8218","slug":"video-nurpur-bedi-police-in-punjab-arrested-a-19-year-old-youth-with-weapons-three-revolvers-and-five-live-cartridges-recovered-2025-05-04","type":"video","status":"publish","title_hn":"पंजाब में नुरपुर बेदी पुलिस ने 19 वर्षीय युवक को हथियारों सहित किया गिरफ्तार, तीन रिवॉल्वर और पांच जिंदा कारतूस बरामद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पंजाब में नुरपुर बेदी पुलिस ने 19 वर्षीय युवक को हथियारों सहित किया गिरफ्तार, तीन रिवॉल्वर और पांच जिंदा कारतूस बरामद
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और पंजाब पुलिस महानिदेशक गौरव यादव के दिशा-निर्देशों के तहत जिला रूपनगर पुलिस ने नशा तस्करों, गैंगस्टरों और असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। नुरपुर बेदी पुलिस ने एक नाकाबंदी के दौरान 19 वर्षीय युवक जसपाल राम उर्फ जस्सा, निवासी लंबी, जिला मुक्तसर साहिब, को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से तीन रिवॉल्वर और पांच जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
श्री आनंदपुर साहिब में पत्रकारों से बातचीत करते हुए एसपी (डी) गुरदीप सिंह ने बताया कि नुरपुर बेदी पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति अवैध हथियारों के साथ क्षेत्र में आ रहा है। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सीआईए और नुरपुर बेदी पुलिस ने संयुक्त रूप से नाका लगाया और जसपाल राम को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से दो .32 बोर और एक .315 बोर देसी रिवॉल्वर के साथ-साथ पांच जिंदा कारतूस बरामद किए गए।
एसपी गुरदीप सिंह ने कहा कि आरोपी को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड प्राप्त किया जाएगा, ताकि गहन पूछताछ के जरिए यह पता लगाया जा सके कि ये हथियार कहां से लाए गए और इन्हें किसे सप्लाई किया जाना था। उन्होंने बताया कि पंजाब पुलिस का यह अभियान नशा तस्करी और अपराध को जड़ से खत्म करने के लिए निरंतर जारी रहेगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।