आबूरोड में शुक्रवार शाम ट्रैफिक पुलिस द्वारा बाइक रोकने से नाराज दो युवकों ने बीच सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा किया। उन्होंने पुलिसकर्मी से उलझते हुए बाइक को जबरन ले जाने की कई कोशिशें भी कीं लेकिन नाकाम रहे। अब घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम रोडवेज बस स्टैंड के पास स्थित शिव मंदिर के पास तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने तेज रफ्तार बाइक को रोककर चालक से कागजात मांगे। इस पर बाइक सवार और उसका साथी भड़क उठे। चश्मदीदों के अनुसार एक युवक हाथ में बेल्ट लेकर पुलिसकर्मी के पास पहुंचने की कोशिश करता रहा और अपने साथी को बाइक लेकर जाने के लिए उकसाता रहा।
ये भी पढ़ें: Jaipur: प्रदीप मिश्रा की शिवपुराण कथा अब सात मई तक जारी रहेगी, पहले तीन दिन में खत्म करने की थी घोषणा, जानें
पुलिसकर्मी के बार-बार हिदायत देने के बाद भी युवक बाइक को जबरन लेकर जाने पर अड़े रहे। ये पूरी घटना शहर के घनी आबादी वाले क्षेत्र में हुई लेकिन किसी ने भी रुककर मामला समझने की कोशिश नहीं की। यातायात पुलिस प्रभारी किशनाराम ने बताया कि घटना के समय वे अवकाश पर थे। उन्होंने स्पष्ट किया कि मौके पर मारपीट नहीं हुई, लेकिन युवक बाइक को जबरन ले जाने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस ने फिलहाल बाइक को जब्त कर लिया है और मामले की जांच जारी है।