Hindi News
›
Video
›
Rajasthan
›
Kota News
›
Kota News: Trailer driver angry at challan, rammed RTO's vehicle, inspector died, one seriously injured
{"_id":"6816c9e4829e8029df03973e","slug":"trailer-driver-angry-at-challan-blew-up-rto-teams-vehicle-rto-inspector-died-kota-news-c-1-1-noi1391-2906936-2025-05-04","type":"video","status":"publish","title_hn":"Kota News : चालान काटने से नाराज ट्रेलर चालक ने आरटीओ की गाड़ी को उड़ाया, इंस्पेक्टर की मौत, एक गंभीर घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kota News : चालान काटने से नाराज ट्रेलर चालक ने आरटीओ की गाड़ी को उड़ाया, इंस्पेक्टर की मौत, एक गंभीर घायल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कोटा Published by: कोटा ब्यूरो Updated Sun, 04 May 2025 08:01 AM IST
कोटा-झालावाड़ रोड पर तेज रफ्तार ट्रेलर ने सड़क किनारे खड़ी आरटीओ टीम की गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना से गाड़ी के अंदर बैठे आरटीओ इंस्पेक्टर की मौत हो गई, वहीं चालक भी घायल हो गया। हादसा मंडाना थाना इलाके ने टोल प्लाजा के नजदीक हुआ। जहां पर आरटीओ की टीम रात को वाहनों की चेकिंग कर रही थी। सूचना के बाद पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और हादसे के बारे में जानकारी ली। वहीं हादसे के बाद ट्रेलर भी अनियंत्रित होकर रोड के किनारे उतर गया और मौका पाकर चालक फरार हो गया।
प्रादेशिक परिवहन अधिकारी मनीष कुमार शर्मा ने बताया कि टीम नेशनल हाईवे 52 पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान कोटा से झालावाड़ की तरफ जा रहे ट्रेलर का चालान आरटीओ टीम ने बनाया था, जिससे नाराज ट्रेलर चालक ट्रेलर को वापस तेज गति से लेकर आया और आरटीओ टीम की गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर से आरटीओ इंस्पेक्टर नरेश बारवाल की मौत हो गई और चालक देवेंद्र गंभीर घायल हो गए। शव को मेडिकल कॉलेज अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। सूचना पर कोटा जिला कलेक्टर डॉ. रविंद्र गोस्वामी सहित अन्य अधिकारी भी मोर्चरी पहुंचे और परिजनों से बातचीत की।
कोटा ग्रामीण पुलिस उपाधीक्षक राजेश ढाका ने बताया कि जिस समय यह घटना हुई आरटीओ टीम के अन्य सदस्य सड़क पर ही खड़े थे। ट्रेलर चालक के बारे में पुलिस जानकारी जुटा रही है। पता चला है कि ट्रेलर चालक ने नंबर प्लेट को काला किया हुआ था और उसमें माल भी काफी ऊंचाई तक भरा हुआ था, जिसके कारण टीम ने उसे रुकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुका और तेज गति से आगे चल गया।
इसके बाद आरटीओ इंस्पेक्टर नरेश ने उसका 15,500 रुपये का ऑनलाइन चालान बना दिया। जैसे ही यह मैसेज चालक के पास पहुंचा वह वापस ट्रेलर को घुमाकर लाया और सरकारी गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।