गर्मी में जहां इंसान भी छांव और ठंडक की तलाश करता है, वहीं जंगली जीव भी राहत पाने के लिए नए-नए तरीके अपनाते हैं। ऐसा ही एक अनोखा और रोमांचक दृश्य हाल ही में मध्यप्रदेश के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र के खितौली जोन में देखने को मिला। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में ‘कटिवाह फीमेल’ नाम की बाघिन पानी में बैठी नजर आ रही है और उसके साथ मेल टाइगर ‘पुजारी’ भी दिख रहा है, जो बेहद स्नेहपूर्ण अंदाज में कटिवाह फीमेल को दुलार कर रहा है।
यह दुर्लभ वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से सुर्खियां बटोर रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे गर्मी से राहत पाने के लिए दोनों बाघ एक जलस्रोत में आराम फरमा रहे हैं। पानी के बीचोंबीच बैठी कटिवाह फीमेल पूरी तरह शांत है, जबकि पुजारी मेल बार-बार उसके गले और चेहरे पर मुंह रगड़ते हुए अपनापन जाहिर कर रहा है। यह दृश्य वन्यजीव प्रेमियों के लिए बेहद रोमांचकारी और भावनात्मक है।
पढ़ें: मंदसौर में एंबुलेंस से फेंके गए घायल की मौत, सीसीटीवी में कैद हुई सनसनीखेज घटना
पर्यटकों के लिए यह अनुभव बेहद अविस्मरणीय रहा। सफारी पर निकले सैलानियों की नजर जैसे ही इस जोड़ी पर पड़ी, तो कैमरे चलने लगे और हर कोई इस दुर्लभ पल को कैद करने में जुट गया। पर्यटकों ने बताया कि आमतौर पर बाघों को इस तरह खुले में, वह भी इतने शांत और सौहार्दपूर्ण व्यवहार में देखना दुर्लभ होता है।
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व पहले से ही अपनी बाघों की उच्च घनता के लिए विश्वप्रसिद्ध है, लेकिन इस तरह के दुर्लभ व्यवहार की झलक मिलना अपने आप में खास है। वन्यजीव विशेषज्ञों का मानना है कि यह दृश्य टाइगर की सामाजिक और भावनात्मक संरचना को दर्शाता है, जिसे आमतौर पर लोग 'अक्रोशित शिकारी' के रूप में ही देखते हैं।
वीडियो के वायरल होते ही कई वन्यजीव विशेषज्ञ, प्रकृति प्रेमी और सोशल मीडिया यूजर्स इस पल की सराहना कर रहे हैं। कुछ ने इसे जंगल के 'लव मोमेंट' की संज्ञा दी है, तो कुछ इसे वन्यजीव संरक्षण की दिशा में बढ़ता भरोसा मानते हैं कि यदि इन्हें शांति और सुरक्षा मिले तो वे भी भावनात्मक व्यवहार दिखा सकते हैं।