नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित नीट परीक्षा 2025 रविवार को बाड़मेर जिले में 7 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हो गई। परीक्षा दोपहर 2 बजे शुरू हुई और शाम 5 बजे तक चलेगी। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को कड़ी सुरक्षा जांच से गुजरना पड़ा।
परीक्षा केंद्रों के आगे परीक्षार्थियों की लंबी कतारें नजर आईं। परीक्षा शुरू होने से आधा घंटा पहले, यानी दोपहर 1:30 बजे तक ही परीक्षा केंद्रों में प्रवेश दिया गया। इससे पूर्व छात्रों की गहन जांच-पड़ताल की गई, जिसमें बायोमेट्रिक जांच भी शामिल थी। परीक्षा केंद्रों पर डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर पूर्ण प्रतिबंध था। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस की ओर से पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया। नोडल अधिकारी राजेन्द्रसिंह चांदावत ने गर्ल्स कॉलेज सहित विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।
ये भी पढ़ें:
नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने के मामले में चार गिरफ्तार, मुख्य आरोपी अब भी फरार
जिला कलेक्टर टीना डाबी ने बताया कि परीक्षा के लिए सभी आवश्यक तैयारियां एक दिन पहले ही पूरी कर ली गई थीं। अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेन्द्रसिंह चांदावत को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया था, जिन्हें एनटीए की गाइडलाइन के अनुसार परीक्षा का सफल संचालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया था। परीक्षा के लिए पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय जालीपा कैंट के प्रिंसिपल किशनाराम को सिटी कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया गया था।
परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे और परीक्षार्थियों के लिए सभी आवश्यक इंतजाम किए गए थे। परीक्षा की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी की गई, और सीसीटीवी कैमरों की निगरानी जिला मुख्यालय के साथ-साथ NTA कार्यालय, नई दिल्ली से भी की जा रही थी।
ये भी पढ़ें:
अजमेर सहित 566 शहरों में परीक्षा, इस बार सख्ती और बदलावों के साथ आयोजन; जानें
नोडल अधिकारी राजेन्द्रसिंह चांदावत ने बताया कि प्रत्येक परीक्षार्थी की बायोमेट्रिक जांच के बाद ही उन्हें प्रवेश दिया गया। परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया था ताकि परीक्षा शांतिपूर्ण और सुचारू रूप से संपन्न हो सके। बता दें कि बाड़मेर में नीट परीक्षा के 7 परीक्षा केंद्रों पर 2973 परीक्षार्थी शामिल होने के लिए पंजीकृत हैं।