शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के सेसई सड़क गांव में शनिवार रात कुछ लोगों ने एक युवती को शादी के लिए जबरजस्ती जबरन घर से ले जाने की कोशिश की। विरोध करने पर हवाई फायरिंग हुई, जिसमें युवती के पिता गोली की चपेट में आकर घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार आरोपी रॉकी काफी समय से युवती से छेड़छाड़ कर रहा था और शादी का दबाव बना रहा था। रात को रॉकी का पिता लोहरे अपने साथियों जोधा सरकार और पितू उर्फ गुरप्रीत के साथ हथियार लेकर पहुंचा और युवती को खींचकर ले जाने की कोशिश की। विरोध पर करीब छह राउंड फायर हुए। घटना के बाद आरोपी भाग गए। जिसके बाद कोलारस पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पढ़ें: भाजपा नेता की पत्नी की संदिग्ध मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप; पुलिस जांच में जुटी
वहीं बताया जा रहा है कि युवती के पिता ने जब एक बंदूक को पकड़ने की कोशिश की तो गोली उनकी उंगली को छूकर निकल गई। आरोपियों ने करीब छह राउंड फायर किए। गोली की आवाज सुनकर गांव के यादव और रावत समाज के लोग मौके पर पहुंच गए, जिसके बाद आरोपी बंदूक लहराते हुए फरार हो गए। घटना के बाद युवती के परिजन और ग्रामीण कोलारस थाने पहुंचे।