Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Kaithal News
›
BJP state president Mohanlal Badoli said in Kaithal; No one has stopped Haryana's share of water and no one can stop it
{"_id":"68173e9e695e38b2b8031d0d","slug":"video-bjp-state-president-mohanlal-badoli-said-in-kaithal-no-one-has-stopped-haryanas-share-of-water-and-no-one-can-stop-it-2025-05-04","type":"video","status":"publish","title_hn":"कैथल में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली बोले; हरियाणा के हिस्से का पानी न किसी से रुका है और न कोई रोक सकता है","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कैथल में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली बोले; हरियाणा के हिस्से का पानी न किसी से रुका है और न कोई रोक सकता है
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली ने पंजाब सरकार द्वारा पानी रोके जाने पर हरियाणा सरकार की ओर से चुप्पी साधने के अभय चौटाला के बयान पर पलटवार किया है। बड़ौली ने कहा कि अभय सिंह चौटाला हमेशा राजनीतिक ख्यालों में रहते हैं। वह इस तरह की राजनीति की बयान बाजी करते रहते हैं।
प्रदेश में ट्रिपल इंजन की सरकार है और गति के साथ विकास कार्य हो रहे हैं। मोहन लाल बडौली रविवार को कैथल में भगवान परशुराम जयंती पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पंजाब से हरियाणा के हिस्से का पानी न कभी रुका है और मैं कभी रुकेगा पानी पर सबका अधिकार है।
पंजाब के साथ वह जल समझौता कोई आज का नहीं है। पंजाब हरियाणा और हिमाचल जब अलग-अलग हुए थे। उसे समय यह समझौता हुआ था। यह प्राकृतिक जल स्रोत है। इस पर सभी का अधिकार है। बीबीएमबी स्वतंत्र बोर्ड है। जो जल पानी के बंटवारे का काम करता है। पंजाब में केजरीवाल की पार्टी की सरकार है।
दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार ने भी हरियाणा पर जमुना के पानी में जहर मिलाने का आरोप लगाया था। तब मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने यमुना के पानी का आचमन कर पानी पीकर दिखाया था। यह एक राजनीतिक स्टंट है। जिसे हरियाणा और पंजाब की जनता अच्छी तरह जानती है।
भाजपा सरकार की ओर से वन नेशन वन इलेक्शन करवाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह कोई बीजेपी का एजेंडा नहीं है। यह राष्ट्र का एजेंडा है। सभी पंचायतें और संस्थाएं राष्ट्रपति महोदय को इसके पक्ष में अपने प्रस्ताव भेज रही हैं। इसके लिए पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में जो कमेटी बनाई गई है। उसने रिपोर्ट दी है कि वन नेशन वन इलेक्शन से देश में विकास के बहुत अधिक काम हो सकते हैं।
देश में 1962 तक भी विधानसभा और लोकसभा के चुनाव एक साथ हुए हैं। कुछ कारणों से यह जो व्यवस्था खराब हुई है उसे ठीक करने की जरूरत है। यह पूरे राष्ट्र का एजेंडा है कि जो पैसा अलग-अलग चुनाव करवाने से खर्च होता है, उसे बचाया जाए और विकास के कामों में लगाया जाए।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।