जमीन के पुराने विवाद ने उस वक्त खूनी रूप ले लिया जब आमोखर गांव में एक छोटे भाई ने अपने बड़े भाई के पूरे परिवार पर लाठी-डंडे और फरसे से हमला कर दिया। इस हमले में एक महिला समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिन्हें उपचार के लिए रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना मऊगंज जिले के आमोखर गांव की है, जहां घायल श्यामवती चौबे ने बताया कि वैवाहिक कार्यक्रम के चलते वह 5 दिन पहले अपने पति केशव चौबे, बेटे, बेटी और बहू के साथ मायके आई थीं। शनिवार को वह अपने खेत में बाथरूम निर्माण के लिए गड्ढा खुदवा रही थीं, तभी उनके पड़ोस में रहने वाले देवर ने आकर निर्माण कार्य रुकवा दिया और गाली-गलौज करने लगा।
श्यामवती कुछ समझ पाती, इससे पहले ही आरोपित ने लाठी-डंडे और फरसे से हमला कर दिया। पत्नी को बचाने आए केशव चौबे और बेटे पर भी बेरहमी से प्रहार किया गया। आरोपियों ने बेटी और बहू को भी नहीं बख्शा और उनके साथ मारपीट की। इस हमले में श्यामवती चौबे, उनके पति केशव चौबे और बेटे को गंभीर चोटें आई हैं। सभी घायलों को तत्काल रीवा के संजय गांधी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
पढ़ें; रामनगर में आदि उत्सव का भव्य आयोजन, जनजातीय संस्कृति और गौरव को मिली नई पहचान
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित पक्ष की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, यह घटना पारिवारिक जमीन विवाद से जुड़ी है और मामले में आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। ग्रामीणों के मुताबिक, दोनों पक्षों के बीच जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था, जो अब हिंसा में बदल गया। फिलहाल गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है और पुलिस स्थिति पर नजर बनाए हुए है।