Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Sonipat News
›
Safe India Foundation organized Shramik Samman Award Ceremony on the occasion of Labor Day in Sonipat
{"_id":"681733cd41b1f6bf3c0eb314","slug":"video-safe-india-foundation-organized-shramik-samman-award-ceremony-on-the-occasion-of-labor-day-in-sonipat-2025-05-04","type":"video","status":"publish","title_hn":"सोनीपत में सेफ इंडिया फाउंडेशन ने श्रमिक दिवस के उपलक्ष्य में श्रमिक सम्मान अवाॅर्ड समारोह का किया आयोजन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सोनीपत में सेफ इंडिया फाउंडेशन ने श्रमिक दिवस के उपलक्ष्य में श्रमिक सम्मान अवाॅर्ड समारोह का किया आयोजन
सेफ इंडिया फाउंडेशन की ओर से मुरथल रोड स्थित एक स्कूल में श्रमिक दिवस के उपलक्ष्य में श्रमिक सम्मान अवाॅर्ड समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में 31 श्रमिकों को अवाॅर्ड देकर उनका सम्मान किया गया, ताकि समाज को श्रमिकों व कर्मचारियों के योगदान के प्रति जागरूक किया जा सके।
समारोह का शुभारंभ मुख्यातिथि के रूप में नगर निगम के मेयर राजीव जैन, कार्यक्रम अध्यक्ष दीपक शर्मा, कार्यक्रम संयोजक प्रवीण वर्मा व संस्था के पदाधिकारियों ने दीप प्रज्वलित करके किया। मेयर राजीव जैन ने कहा कि फाउंडेशन की श्रमिकों के प्रति यह सकारात्मक व अनोखी पहल है। एक देश एक चुनाव अभियान के प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र भारतीय ने अभियान के प्रति लोगों को जागरूक किया।
संस्था के चेयरमैन वाईके त्यागी व प्रधान संजय सिंगला ने बताया कि समारोह में फायर ब्रिगेड, बिजली निगम, स्वास्थ्य विभाग से एंबुलेंस चालकों व नगर निगम के सफाई कर्मचारियों को श्रमिक सम्मान अवाॅर्ड देकर सम्मानित किया। हमें श्रमिकों के योगदान को याद करने व उनके सम्मान में एकत्र होने का अवसर मिला।
श्रमिकों के बिना समाज की कल्पना नहीं की जा सकती, वह समाज को सुगम बनाते हैं। श्रमिकों की मेहनत व समर्पण से ही देश की प्रगति संभव है। हमें उनकी सुरक्षा, स्वास्थ्य व शिक्षा के लिए कार्य करना चाहिए।
उनके प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त कर उनके सम्मान में काम करना चाहिए। समारोह में सरदार मोहन सिंह मनोचा, रविंद्र सरोहा, राजू वर्मा, पार्षद मुकेश सैनी, प्राचार्य अंकुर रोहिल्ला, सुखबीर सिंह मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।