सागर जिले के देवरी थाना क्षेत्र में देवरी-रहली रोड पर एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। यह घटना गांव कोपरा के पास मंगेला तिराहे पर रविवार रात को हुई। एक बोलेरो और बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक बोलेरो के नीचे फंस गई और काफी दूर तक घिसटती चली गई।
घिसटने के दौरान बाइक से पेट्रोल लीक हो गया, जिससे बोलेरो में आग लग गई। आग ने बाइक को भी अपनी चपेट में ले लिया। देखते ही देखते दोनों वाहन जलकर खाक हो गए। हादसे की खबर मिलते ही राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी।
दोनों लोगों की बची जान
यह हादसा रविवार रात करीब 11 बजे का बताया जा रहा है। बोलेरो में सवार दो लोग सुरक्षित बच गए। जैसे ही बोलेरो और बाइक की टक्कर हुई, बाइक सवार उछलकर पास के खेत में जा गिरे, जिससे उन्हें सिर्फ हल्की चोटें आईं। टक्कर के बाद बाइक से पेट्रोल लीक होने लगा और तभी आग लग गई। बोलेरो सवार तुरंत गाड़ी से बाहर निकल गए, जिससे वे सुरक्षित बच गए।
यह भी पढ़ें: तूफानी बारिश का कहर, शादी वाले घर में गिरी बिजली, मासूम की दर्दनाक मौत
बाइक सवार को मामूली चोट आने पर उसे देवरी के सरकारी अस्पताल में प्राथमिक इलाज के लिए ले जाया गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक बोलेरो और बाइक दोनों पूरी तरह जल चुके थे। पुलिस हादसे की जांच कर रही है। अभी तक किसी भी पक्ष की तरफ से थाने में शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।