मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले से पुलिस कस्टडी से एक आरोपी के भागने का बड़ा मामला सामने आया है। यही नहीं भागे हुए आरोपी के हाथों में हथकड़ी भी लगी है। बावजूद इसके वह पुलिस की सुरक्षा को चकमा देकर भाग खड़ा हुआ, जिसके बाद अब पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।वहीं, आरोपी के फोटो सोशल मीडिया पर जारी कर पुलिस टीम उसके संबंध में आमजन से भी जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है।
शाहपुर थाना क्षेत्र से एक आरोपी हथकड़ी सहित फरार हुआ है। शाहपुर पुलिस की कस्टडी से फरार हुए इस आरोपी युवक शिव महाजन पर एक नाबालिग बालिका को भगाने का आरोप था। इसके चलते उसे शाहपुर थाना पुलिस महाराष्ट्र के मुंबई से गिरफ्तार कर बुराहनपुर लेकर आई थी। उसके बाद आरोपी को जिला अस्पताल बुराहनपुर में एमएलसी के लिए ले जाया गया। जहां वापसी पर उसे गाड़ी में बैठाकर शाहपुर थाने वापस लाया गया था। लेकिन यहां से मौका पाकर वह पुलिस की हाथों में लगी हथकड़ी सहित फरार हो गया।
यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर वायरल हुई विवादित पोस्ट, हिंदूवादी संगठनों की आपत्ति पर हुई FIR, आरोपी गया जेल
वहीं, अब शाहपुर थाना पुलिस आरोपी शिव महाजन को पकड़ने के लिए महाराष्ट्र सहित बुरहानपुर के आसपास के जिलों खासकर खंडवा में तलाश कर रही है। साथ ही मिली जानकारी के अनुसार, जिला पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए अलग-अलग प्रदेशों में पुलिस टीमें भेजी है तो वहीं सोशल मीडिया पर भी आरोपी के फुटेज जारी किए गए हैं, जिससे आमजन के जरिए आरोपी की धरपकड़ हो सके।
यह भी पढ़ें: शोभा यात्रा में तलवार चली! मंच को लेकर भिड़े ब्राह्मण समाज के दो गुट
Next Article
Followed